शिखिल ब्यौहर, हैदराबाद/भोपाल. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान तेलंगाना दौरे पर हैं. आज सुबह वे हैदराबाद एयरपोर्ट पहुंचे. जहां राज्य के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. दोपहर पूर्व सीएम करीमनगर संसदीय क्षेत्र की कोर कमेटी की बैठक में शामिल हुए. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज करीमनगर आकर मैं बहुत खुश हूं अत्यंत प्रसन्न हूं. अपने कार्यकर्ता भाई बहनों के बीच मुझे ऐसा लग रहा है जैसे परिवार में ही आया हूं हम सब एक परिवार हैं. उन्होंने कहा, मध्यप्रदेश से अभी चुनाव के बाद पहली बार निकला तो तेलंगाना और उसमें भी करीमनगर आने का सौभाग्य मिला और मध्यप्रदेश में भारी विजय प्राप्त करके निकले हैं.

शिवराज सिंह ने कहा, इस संकल्प के साथ निकले हैं कि अब करीम नगर में भी बंडी संजय कुमार जी जीत कर एक नया रिकॉर्ड स्थापित करेंगे. आपका सौभाग्य है ऐसे लीडर आपको मिले जुझारू, लड़ने वाले. प्रभाकर जी कह रहे थे एक प्रदेश का अध्यक्ष ऐसा जो पैदल निकल पड़ा. मित्रों हम सब भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं.

शिवराज सिंह ने कहा कि अब ये उज्ज्वला रसोई गैस कनेक्शन उसी करुणा में से निकली है, घर-घर शौचालय हों, पक्के मकान हों, आयुष्मान भारत हो, लोगों की ज़िंदगी बदलने के लिए, हम जो काम कर रहे हैं लोगों की ज़िंदगी बदलने के लिए कर रहे हैं. सत्ता के सिंघासन पर बैठने के लिए नहीं कर रहे और इन सब कामों को आगे बढ़ाना है. एक बार फिर दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाना है, एक बार फिर मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है.

MP Budget Session 2024: इस दिन से शुरू होगा एमपी विधानसभा का बजट सत्र, अधिसूचना जारी

हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं. एक तरफ मैं, अपनी आंखों से साफ देख पा रहा हूं अपनी आंखों के सामने हम भारत को विश्वगुरु बनते देखेंगे. दूसरी तरफ जनता के कल्याण के अनेकों काम, यहाँ मुझे योजना गिनाने की जरूरत नहीं है. आज जब गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा में बात करेंगे तब करेंगे. ये जनता की जिंदगी बदलने वाली योजना हैं.

सिंहस्थ 2028 की तैयारी में जुटी मोहन सरकारः गृह विभाग ने उज्जैन, इंदौर कमिश्नर, कलेक्टर को लिखा पत्र

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, हमारा देश आज लगातार आगे बढ़ रहा है. पूरा देश राम मय है. वह दिन याद आता है जब मेरे जैसे कार्यकर्ता भी निकले थे अयोध्या की तरफ और हम नारे लगाते थे राम लला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन बाकी लोग कहते थे तारीख नहीं बताएंगे. अब तारीख भी तय है. 22 जनवरी दिव्य और भव्य मंदिर में राम लला बिराजेंगे. यह अद्भुत क्षण है. कोई सोच नहीं सकता था लोग कहते थे नारे लगाते हैं मंदिर नहीं बनेगा.

इंदौर महापौर के बयान का VHP ने किया समर्थन: कहा- सनातनी संस्कृति और विचारधारा से नहीं होनी चाहिए दिक्कत, जबलपुर मेयर ने कही यह बात

शिवराज सिंह ने कहा, मंदिर का निर्माण हो, धारा 370 की समाप्ति हो, तीन तलाक का मामला हो, देश की सीमाओं पर मजबूती हो, आतंकवाद का खात्मा हो और आज हम सबको गर्व है. देश आज पांचवी दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है. तीसरी बनने वाला है. मोदी जी के तीसरे टर्म में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, हम सब का सीना गर्व से भर जाता है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus