देहरादून. एक ओर अवैध मदरसों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने सरकार की इस कार्रवाई पर कई सवाल उठाए हैं. इस मामले को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने इस कार्रवाई को सरकारी की असफलताओं को छुपाने वाला एक्शन बताया है. वहीं बीजेपी ने भी इस पर पलटवार किया है.

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि असफल सरकार जिसके पास कुछ बताने के लिए नहीं है. अपनी असफलताओं को छुपाने के लिए इस तरह का प्रपंच कर रही है. उन्होंने सरकार के सवाल करते हुए कहा कि जिन मदरसों पर कार्रवाई की जा रही है, वहां पढ़ने वाले बच्चों का क्या होगा? सरकार उन बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. सरकार को ऐसी इजाजत नहीं दी जा सकती है. सीएम धामी को उन बच्चों की पढ़ाई की इंतजाम करना चाहिए, ये राज्य की जिम्मेदारी है.

इसे भी पढ़ें- अवैध मजार पर चला ‘पीला पंजा’: नोटिस के बाद भी नहीं हटाया अतिक्रमण, जानिए अब तक कितनी मजारें हटाई गईं

इधर, भाजपा नेता विपिन कैंथोला ने कहा कि यदि जांच करा दी जाए तो अवैध बस्तियों का आधे से ज्यादा बंसाने का काम कांग्रेस ने ही किया है. हरीश रावत अवैध मदरसों पर हो रही कार्रवाई से इसलिए भी डरे हुए है, क्योंकि सीएम धामी ने अवैध मदरसों की फंडिंग की जांच के भी आदेश दिए है. जांच की आच कही हरीश रावत या फिर कांग्रेस के किसी करीबी तक न पहुंच जाए, इसलिए वो जांच की आच से डरे हुए है.