मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने एक बार फिर शराबबंदी पर खुलकर बोला है. उन्होंने जनप्रतिनिधियों को सतर्क रहने की जरूरत बताई है. उमा भारती ने कहा कि उनके द्वारा शराब दुकान पर उठाया गया पत्थर एक चेतावनी थी. यह शुरुआत है और अगर जनप्रतिनिधियों ने जिम्मेदारी नहीं निभाई, तो बड़ा जन आंदोलन का रूप ले लेगा. यह बात पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अपने टीकमगढ़ निवास पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही.

IAS पर चला सरकार का डंडा: ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को लेकर ट्वीट करने वाले नियाज खान को नोटिस जारी, 7 दिन में मांगा जवाब

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि जनप्रतिनिधि कृपया अपनी जिम्मेदारी निभाए, नहीं तो शराब का विरोध बड़े जनआंदोलन का रूप ले लेगा. ये पत्थर एक चेतावनी है. लाइन आर्डर बनाने वाला कोई व्यक्ति अगर हाथ में पत्थर उठा ले. तो यह एक सिंगल है. पहला है आखिरी नहीं. वो पहला है और अगर उसको आखिरी जो उठाया गया है. वह प्रतीक है. पहला है आखिरी नहीं है. अगर उसे आखिरी बनाना है, तो जनप्रतिनिधियों को बहुत अच्छा काम करना होगा.

MP में शराबबंदी की आवाज तेजः कल उमा भारती ने जिस शराब दुकान में फेंका था पत्थर, आज उसी दुकान के सामने महिलाओं ने किया प्रदर्शन

बता दें कि मध्यप्रदे में शराबबंदी को लेकर उमा भारती लगातार आवाज उठा रही है. बीते दिनों राजधानी भोपाल की एक शराब दुकान में घुसकर पत्थर फेंका था. समर्थकों के साथ बीएचईएल इलाके के आजाद नगर की शराब दुकान पहुंचकर उमा भारती ने तोड़फोड़ की थी. जिसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ था.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus