स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच बुधवार से होना है। लेकिन उससे पहले ही भारतीय टीम के प्रदर्शन पर लगातार दिग्गजों की राय आ रही है। कोई टीम की बल्लेबाजी को जिम्मेदार ठहरा रहा है तो कोई गेंदबाजी को बेहतर बता रहा है। लेकिन अब टीम इंडिया के पूर्व कोच ने कह दी है बड़ी बात। और बताया की साउथ अफ्रीका में कोहली एंड कंपनी का ऐसा हाल क्यों है?

गैरी कर्स्टन ने बताई वजह
टीम इंडिया के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन जिनके कार्यकाल में भारतीय टीम ने कई इतिहास रचे। जो खुद भी साउथ अफ्रीका के ही पूर्व खिलाड़ी हैं। और अब टीम इंडिया के प्रदर्शन पर अपनी राय दी है। गैरी ने टीम इंडिया की उन खामियों को बताया जिसकी वजह से अबतक भारतीय टीम अपने इस मौजूदा दौरे में बेहतर खेल नहीं दिखा पाई है।

एक्स्ट्रा बल्लेबाज के साथ मैदान पर उतरना था
हार की वजहों को बताते हुए गैरी ने कहा भारतीय टीम की ताकत उसकी बल्लेबाजी है। लेकिन टीम सीरीज के शुरुआती दोनों ही टेस्ट मैचेस में एक एक्स्ट्रा गेंदबाज के साथ उतरी, जबकि भारतीय टीम को एक एक्स्ट्रा बल्लेबाज के साथ मैदान पर उतरना चाहिए था। कर्स्टन ने टीम मैनेजमेंट के प्लेइंग इलेवन सेलेक्शऩ पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि शुरुआती दो टेस्ट मैच में टीम सेलेक्ट करने में मिस्टेक की गई। रहाणे को बाहर करना टीम इंडिया को महंगा पड़ा। जबकि अजिंक्या रहाणे यहां रन बना चुके हैं। उनकी खेलने की तकनीक सही है। ऐसे में उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर रखना टीम इंडिया के लिए महंगा पड़ गया।
इसके साथ ही गैरी ने कहा की साउथ अफ्रीकी कंडीशन में हमेशा से ही बल्लेबाजों के लिए हालात अच्छे नहीं होते हैं। इसलिए यहां एक एक्स्ट्रा बल्लेबाज को जरूर खिलाना चाहिए।
इंडियन गेंदबाजों की तारीफ
इसके साथ ही पूर्व कोच गैरी कर्स्टन ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर तारीफ की। गैरी ने कहा टीम इंडिया के गेंदबाज शानदार खेल दिखा रहे हैं। वो 20 विकेट लेने में कामयाब हो रहे हैं।