Acharya Pramod Krishnam Attack On Rahul Gandhi: पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर अबतक का सबसे बड़ा हमला किया है। प्रमोद कृष्णम ने लोकसभा नेता प्रतिपक्ष पर कहा कि जो सपना एक वक्त जो सपना मोहम्मद अली जिन्ना (Muhammad Ali Jinnah) ने देखा था, वही सपना अब राहुल गांधी देख रहे हैं। राहुल गांधी और शिवसेना उद्धव गुट के सांसद संजय राउत पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग एक और पाकिस्तान बनाना चाहते हैं।

प्रमोद कृष्णम की यह टिप्पणी शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में आए संजय राउत के उस लेख के बाद आई है, जिसमें राउत ने केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकारों पर भारत को हिंदू-पाकिस्तान बनाने का आरोप लगाया था। राउत ने लिखा था कि जिस सिद्धांत पर जिन्ना ने पाकिस्तान को बनाया, अब बीजेपी उसी लाइन पर चलकर हिंदू-मुस्लिम में खाई बना रही है और एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र को हिंदू-पाकिस्तान बनाने की कोशिश कर रही है।
राहुल गांधी और संजय राउत पर हमला करते हुए पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा- “मोहम्मद अली जिन्ना ने 1947 में भारत को तोड़ने ख्वाब देखा था। उसी तरह का एक ख्वाब राहुल गांधी के साथ मिलकर संजय राउत देख रहे हैं। राहुल गांधी के साथ रहते-रहते, राहुल गांधी के ऊपर का जो राहु है वो उद्धव ठाकरे के परिवार और पार्टी पर आ गया है।
Pakistan: पाकिस्तान में एक और हाई प्रोफाइल किलिंग, जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के नेता की गोली मारकर हत्या
उद्धव ठाकरे पर भी राहुल गांधी का राहू आया
उन्होंने कहा, ‘1947 में भारत को तोड़ने का एक ख्वाब मोहम्मद अली जिन्ना ने देखा था। उसी तरह का एक ख्वाब राहुल गांधी के साथ मिलकर संजय राउत देख रहे हैं। राहुल गांधी के साथ रह-रहकर राहुल गांधी का जो राहू है वो उद्धव ठाकरे जी के परिवार और पार्टी पर आ गया है। संजय राउत राहुल गांधी के साथ मिलकर इस देश को तोड़ने की साजिश कर रहे हैं क्योंकि उन्हें पता चल गया है कि भारत की जनता उनके मंसूबों को समझ चुकी है और उन्हें अब कभी समर्थन नहीं करेगी। लिहाजा वह चाहते हैं कि एक और पाकिस्तान बन जाए और इस पाकिस्तान का प्रधानमंत्री वह राहुल गांधी को बनाना चाहते हैं।
कांग्रेस के हाशिये पर पहुंचने के लिए राहुल गांधी जिम्मेदार
बता दें कि कांग्रेस पार्टी के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम पार्टी छोड़ने के बाद से ही कांग्रेस समेत और राहुल गांधी पर लगातार हमले कर रहे हैं। पूर्व कांग्रेसी नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी को कांग्रेस की गिरती स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने भारत के विभाजन की मानसिकता रखने वाले नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि धार्मिक स्थलों पर केवल आस्था रखने वालों को ही जाना चाहिए। संभल में अधिकारियों के कार्यों की सराहना करते हुए सपा नेताओं पर दंगे भड़काने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के हाशिये पर पहुंचने के जिम्मेदार राहुल गांधी हैं। कांग्रेस तभी बच सकती है जब राहुल गांधी को हटाया जाए।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक