बिहार से लगे राज्य झारखंड की कहानी भी बेहद अजीबोगरीब है. जल जंगल और खनिजों से संपन्न राज्य होने के बावजूद, यहां विस्थापन और खनिज उत्खन्न करने वाली कंपनियों की गुंडागर्दी से राज्य के लोग हलाकान है. यहां खनन माफिया पर अक्सर लोगों को डराने धमकाने के आरोप लगते रहते है जिसके खिलाफ प्रदर्शन भी होते रहे हैं. आम जनता की बात छोड़िए अब सत्ताधारी दल कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक अंबा प्रसाद को भी अब खनन माफियाओं से डर लगने लगा है. उन्हें अपनी झारखंड सरकार की प्रशासन और पुलिसिया तंत्र पर भी भरोसा नहीं रहा, उन्हें जान का खतरा सता रहा है. कभी भी उनके साथ अपने ही राज्य में अपनी ही सरकार में कुछ अनहोनी होने का डर है.

प्रेस कांफ्रेंस कर बोलीं- “मेरी जान को खतरा…”

कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव और हजारीबाग से बड़कागांव की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने आज रांची में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र बड़कागांव में चल रही एक कंपनी (रित्विक) के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि मुझे यहाँ खनन का कार्य कर रही कंपनी के मालिक जो आंध्रप्रदेश से बीजेपी के सांसद हैं. उनके भाई के द्वारा धमकी दी जा रही है.

अंबा प्रसाद ने अपने ही सरकार के अंतर्गत कार्य कर रहे प्रसहनिक कर्मचारियों पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि बड़कागांव में पुलिस के संरक्षण में अवैध खनन हो रहा है और प्रशासन इस पर कार्रवाई करने के बजाय मुझे और मेरे पिता योगेंद्र साव, जो पूर्व मंत्री है, मेरी मां जो पूर्व विधायक हैं, मेरी सुरक्षा में रहने वाले लोगो पर और मेरे निजी ड्राइवर पर कार्रवाई कर रही है.

अंबा प्रसाद ने लगाया ये आरोप

कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव सह पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि आंध्र प्रदेश के भाजपा सांसद के भाई ने मुझे कॉल कर कहा कि वे लोग मेरे राजनीतिक करियर को खत्म कर देंगे. बीजेपी सांसद और उनके भाई की कंपनी झरखंड के बड़कागांव में माईनिंग का काम कर रही हैं. उन्होंने इस कंपनी पर अवैध खनन करने का भी आरोप लगाया है.

कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव सह पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ लगातार आपनी आवाज उठाने के कारण मुझे इस प्रकार बीजेपी के सांसद, जो आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं, उनके द्वारा झारखंड की बेटी को फोन कर उसके राजनीतिक करियर को खत्म करने की धमकी दी जा रही है.

उन्होंने स्थानीय प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह लोग कंपनी के साथ मिले हुए हैं. जैसे गोड्डा में बोरियों के पूर्व प्रत्याशी सूर्या हांसदा का एनकाउंटर किया गया है, मुझे भी अब डर सा लगने लग गया है. कहीं मेरे साथ कुछ अनहोनी न हो जाए.

अंबा प्रसाद को अपनी ही सरकार से डर

उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव हूं. झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और आरजेडी की संयुक्त सरकार है. इसके बावजूद इसके प्रशासन मेरे खिलाफ कार्रवाई कर रही है और कंपनी के कहने पर मेरे घर 400 पुलिस जवानों को भेज दिया गया और मेरे ड्राइवर की निजी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया.

उन्होंने बताया कि उनके द्वारा स्थानीय थाना में इसे लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है. उन्होंने आंध्र प्रदेश के बीजेपी सांसद के इशारों पर प्रशासन के लोग काम कर रहे हैं और मेरे साथ कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.

बता दें कि पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 24 घंटे पूर्व ही परिवर्तन निदेशालय की टीम के द्वारा लगभग 3 करोड रुपए की अवैध संपत्ति को अटैच कर लिया है. वर्ष 2024 और 2025 में परिवर्तन निदेशालय की टीम के द्वारा अंबा प्रसाद सहित उनके करीबी लोगों के ठिकानो पर छापेमारी कर चुकी है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m