राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। इंदौर की सियासी घटना को लेकर कांग्रेस के पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल का बड़ा बयान सामने आया है। शैलेंद्र पटेल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुआ कहा कि यह संविधान बदलने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि इंदौर में यह सब करने की क्या जरूर थी? इंदौर बीजेपी की परंपरागत सीट है। इंदौर बीजेपी की A+ सीट है। यही तो संविधान बदलने की तैयारी है। दबी जुबान में चर्चा है कि आखिरी बार वोट दे रहे हैं। वोट देने का अधिकार भी छीनने वाला है।

पूर्व विधायक के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस को संविधान की बात करने का अधिकार ही नहीं है। कांग्रेस संविधान की बात कर रही है, जिसने इमरजेंसी लगाई। सबसे अधिक सरकारें कांग्रेस ने गिराई। बाबा साहब अंबेडकर का विरोध कांग्रेस ने किया। बाबा साहब को याद सिर्फ बीजेपी ने किया। कांग्रेस को संविधान की बात करने का अधिकार ही नहीं है।

Akshay Bam joins BJP : फिर कमलनाथ का आया बयान, कहा- संविधान और लोकतंत्र की रक्षा होनी चाहिए

कांग्रेस प्रत्याशी ने लिया था नामांकन वापस

बता दें कि सोमवार को मध्यप्रदेश की सियासत में बड़ा उलटफेर हुआ। इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने नाम वापसी के आखिरी दिन अपना नामांकन वापस ले लिया। अक्षय बम बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुंचे और अपना नाम वापस ले लिया था।

Akshay Bam joins BJP : फिर कमलनाथ का आया बयान, कहा- संविधान और लोकतंत्र की रक्षा होनी चाहिए

पीसीसी चीफ ने बीजेपी पर लगाए ये आरोप

अक्षय बम के बीजेपी में शामिल होने के बाद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का बयान सामने आया। उनका आरोप है कि बीजेपी ने नामांकन वापस लेने के लिए अक्षय बम को धमकाया था और उसे प्रताड़ित किया था। इसके बाद अक्षय बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया। उन्होंने कहा कि अक्षय बम के खिलाफ एक पुराने मामले में आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) जोड़ी गई थी। उसे पूरी रात अलग-अलग तरीकों से धमकाया गया, जिसके बाद उसने अपना नामांकन वापस ले लिया।

अक्षय बम के नाम वापस लेने के मामले में HC पहुंची कांग्रेस: इंदौर से डमी प्रत्याशी को सिंबल देने लगाई याचिका, आज होगी सुनवाई

डमी प्रत्याशी को सिंबल देने हाईकोर्ट में याचिका

अक्षय कांति बम (Akshay Kanti Bam) के नामांकन वापस लेने के मामले में कांग्रेस हाईकोर्ट (MP High Court) पहुंची है। पार्टी ने अक्षय बम की जगह डमी प्रत्याशी (Dummy Candidate) मोती सिंह (Moti Singh) को सिंबल देने को लेकर याचिका लगाई है। वहीं HC ने याचिका को स्वीकर किया है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H