शशांक द्विवेदी, खजुराहो। राजनगर विधानसभा के पूर्व कांग्रेस विधायक कुं. विक्रम सिंह नाती राजा की पत्नी ने कल पत्रकारों पर हो रहे हमले, फर्जी एफआईआर, बेरोजगारी समेत कई मुद्दों पर प्रेसवार्ता की। पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष कविता सिंह ने अघोषित बिजली कटौती, महंगाई और सड़कों पर घूमते गौवंश जैसे मुद्दों पर अपनी बात रखी। 

क्षेत्रीय पत्रकार बालकृष्ण विश्वकर्मा पर हमला और जिले के पत्रकारों पर हो रहे लगातार हमले पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। उन्होंने भू माफियाओं पर ठोस कार्यवाई की मांग भी की। वहीं राजनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लवकुश नगर में स्थित सिविल अस्पताल स्थापित होने के बाद शासन के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जमीन नीलाम किए जाने की मंशा को रोकने की बात भी उन्होंने कही।

उनका कहना है कि लवकुश नगर में पूर्व बिजली विभाग एवं सिंचाई विभाग की जमीन को भी शासन ने करोड़ों में नीलाम किया है। इसी मंशा के उद्देश्य से शासन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जमीन को नीलाम करना चाहती है। जबकि नगर के लोगों की मांग है कि सिविल अस्पताल की दूरी नगर से लगभग तीन से चार किलोमीटर दूर है। इसलिए वर्तमान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप स्वास्थ्य केंद्र के रूप में संचालित रखा जाए। जिससे नगर के हृदय स्थल में स्थापित होते हुए दुर्घटना के समय तुरंत उपचार की सुविधा उपलब्ध हो सके।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m