रवि रायकवार, दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया जिले से बड़ी खबर सामने आई है। दतिया से पूर्व कांग्रेस विधायक राजेंद्र भारती को पुलिस ने गिरफ्तार (Former Congress MLA Rajendra Bharti arrested) किया है। पुलिस राजेंद्र भारती को गिरफ्तार कर कोतवाली थाने लेकर गई है। पूर्व कांग्रेस विधायक राजेंद्र भारती पर धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी का आरोप लगे हैं। पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गुरुवार सुबह पूर्व कांग्रेस विधायक राजेंद्र भारती को गिरफ्तार कर लिया। थान परिसर को पुलिस छावनी में तहब्दील कर दिया गया है। थाने के अंदर मीडियाकर्मियों सहित सभी के प्रवेश पर पुलिस ने रोक लगा रखी है।

इसे भी पढ़ेः MP में कोरोना हुआ जानलेवाः पिछले 24 घंटे में 3 मरीजों की हुई मौत, कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा भी संक्रमित, प्रदेश में पिछले 11 दिनों में 18 साल तक के 1700 से ज्यादा बच्चे पॉजिटिव हुए 

मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व कांग्रेस विधायक पर आदिवासी परिवार ने धोखाधड़ी और धमकी देने का आरोप लगाया है। आदिवासी परिवार की महिला अंगूरी बाई ने कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेंद्र भारती के खिलाफ एससी/ एसटी और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज कराया था। मामला दर्ज होने के बाद भी पुलिस पूर्व विधायक के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही थी।

इसे भी पढ़ेः यात्रीगण कृपया ध्यान दें! भोपाल रेल मंडल के 11 ट्रेनों में एमएसटी की सुविधा शुरू, भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस समेत इन ट्रेनों में कर सकेंगे यात्रा

पूर्व विधायक पर कार्रवाई की मांग को लेकर आदिवासी समाज के लोग 6 दिन से धरने पर बैठे हुए थे। गुरुवार सुबह-सुबह पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेंद्र भारती को उनके घर से गिरफ्तारकर कोतवाली थाने ले गई। गिरफ्तार करने के बाद कोतवाली थाने को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। किसी को भी थाना परिसर के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। मीडियाकर्मियों के प्रवेश पर भी पुलिस ने पाबंदी लगा रखी है।

इसे भी पढ़ेः पंचायत चुनाव से जुड़ी खबरः MP में फिर से अपडेट होगी मतदाता सूची, 1 जनवरी 2022 के आधार पर तैयार होगी सूची, राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया आदेश

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus