महाराष्ट्र की जालना सीट से कांग्रेस के पूर्व विधायक कैलाश गोरंट्याल ने गुरुवार (31 जुलाई) को अपने समर्थकों के साथ बीजेपी का दामन थाम लिया. पूर्व विधायक कैलाश गोरंट्याल ने तब काफी सुर्खियां बटोरी थीं जब शिवसेना टूटी थी, उस वक्त वह कांग्रेस के विधायक थे. उन्होंने ही ‘पचास खोके, एकदम ओके’ का नारा दिया था जो महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में काफी पॉपुलर भी हुआ. ये नारा एकनाथ शिंदे और उनके गुट के विधायकों पर निशाना था.
प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र चव्हाण ने पार्टी में किया स्वागत
बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित पार्टी प्रवेश कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र चव्हाण ने सभी का स्वागत किया. कांग्रेस के पूर्व नगरसेवकों के साथ-साथ पूर्व जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों ने भी बड़ी संख्या में बीजेपी में प्रवेश किया.
किसी भी पद या अपेक्षा के साथ बीजेपी में प्रवेश नहीं किया- गोरंट्याल
बीजेपी में प्रवेश करते समय गोरंट्याल ने कहा कि उन्होंने किसी भी पद या अपेक्षा के साथ बीजेपी में प्रवेश नहीं किया है. उन्होंने केंद्र और राज्य के निर्णायक नेतृत्व पर विश्वास जताते हुए सिर्फ विकास के उद्देश्य से यह निर्णय लिया है. उन्होंने यह भी कहा कि जालना की पहली महापालिका चुनाव में पहला महापौर बीजेपी का ही होगा. पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, वह उसे पूरी ईमानदारी से निभाएंगे.
बीजेपी में प्रवेश होना हमारे लिए हर्ष का विषय- गोरंट्याल
इस अवसर पर रविंद्र चव्हाण ने कहा, “जमीन से जुड़े कार्यकर्ता कैलाश गोरंट्याल का बीजेपी में प्रवेश होना हमारे लिए हर्ष का विषय है. इस क्षेत्र से जुड़े कई मुद्दों को हल करने की जिम्मेदारी महायुती सरकार और हम सबकी है. बीजेपी की विकास की राजनीति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में भरोसा जताते हुए, ‘विकसित भारत’ और ‘विकसित महाराष्ट्र’ के संकल्प को पूरा करने के लिए गोरंट्याल ने बीजेपी में प्रवेश किया है. हम सब इनका विश्वास कायम रखेंगे और पार्टी इन सभी को पूरा समर्थन देगी.”
2024 का विधानसभा चुनाव हार गए थे गोरंट्याल
1999, 2009 और 2019 तीन बार के विधायक रहे गोरंट्याल 2024 का विधानसभा चुनाव हार गए थे. जालना सीट से कांग्रेस के टिकट पर वो मैदान में उतरे जहां से शिंदे गुट के अर्जुन खोतकर ने उन्हें 31651 के अंतर से हराया. इस हार के बाद गोरंट्याल पार्टी पर ही भड़क गए और आरोप लगाया कि उनकी उम्मीदवारी में देरी होने की वजह से वो नहीं जीत सके.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक