पंजाब पुलिस में 7.6 फुट के कॉन्स्टेबल रहे जगदीप सिंह को स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने तरनतारन से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 500 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। आरोपी अपनी गाड़ी पर पंजाब पुलिस का स्टीकर भी लगाकर घूमता था। फिलहाल स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

अपनी कद काठी से जाना जाते जगदीप सिंह इंडिया गॉट टैलेंट शो में भी नजर आ चुका हैं। कुछ समय पहले ही पंजाब पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद से इस्तीफा दे चुका है।
स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल की टीम ने जगदीप सिंह के साथ उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों को अदालत में पेश किया जाना है। जिसके बाद इनका रिमांड लेकर इनसे पूछताछ की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल की टीम को सूचना मिली थी कि उक्त आरोपी हेरोइन का धंधा कर रहा है। इसी के आधार पर सेल ने तरनतारन में गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के साथ उसके दो अन्य साथी भी थे।
- Bihar News: नई दिल्ली और बिहार के विभिन्न स्टेशनों के मध्य 01 वंदे भारत स्पेशल सहित और 15 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन
- राजधानी में अवैध हथियारों की तस्करी का खुलासा, व्हाट्सएप ग्रुप पर धड़ल्ले से हो रही कट्टा-पिस्टल की डीलिंग, ऑल इंडिया डिलीवरी का दावा
- CG News: सुरक्षा बल के जवानों ने नक्सलियों के नापाक इरादे पर फेरा पानी, जंगल में छुपाए गए भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामाग्री बरामद
- खबर का बड़ा असर : रिश्वतखोर पटवारी निलंबित, जमीन रिकॉर्ड अपडेट करने के नाम पर पैसा लेने का वीडियो हुआ था वायरल
- कपड़ा व्यापारी की गला घोंटकर हत्या: कमरे में मिली शराब की बोतल और सिगरेट, डेटिंग ऐप कनेक्शन की आशंका