पंजाब पुलिस में 7.6 फुट के कॉन्स्टेबल रहे जगदीप सिंह को स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने तरनतारन से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 500 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। आरोपी अपनी गाड़ी पर पंजाब पुलिस का स्टीकर भी लगाकर घूमता था। फिलहाल स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपनी कद काठी से जाना जाते जगदीप सिंह इंडिया गॉट टैलेंट शो में भी नजर आ चुका हैं। कुछ समय पहले ही पंजाब पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद से इस्तीफा दे चुका है।
स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल की टीम ने जगदीप सिंह के साथ उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों को अदालत में पेश किया जाना है। जिसके बाद इनका रिमांड लेकर इनसे पूछताछ की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल की टीम को सूचना मिली थी कि उक्त आरोपी हेरोइन का धंधा कर रहा है। इसी के आधार पर सेल ने तरनतारन में गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के साथ उसके दो अन्य साथी भी थे।
- गया में हुआ जोरदार बम धमाका, दो बच्चे गंभीर रूप से घायल, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
- राम मंदिर की सुरक्षा में सेंध! चश्मे में लगे खुफिया कैमरे से फोटो खींच रहा था शख्स, फिर एक गलती ने कर दिया काम खराब, अब…
- प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही, कमिश्नर ने जनपद सीईओ को किया निलंबित
- छत्तीसगढ़ में अब तक 106 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी: 20.53 लाख किसानों को 23 हजार 790 करोड़ रुपये का हुआ भुगतान
- राइडर्स इन द वाइल्ड 3.0: MP पर्यटन के ‘ऑफ बीट डेस्टिनेशन’ को प्रमोट करेंगे बाइकर्स, साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने पहुंचे खजुराहो