रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम (Ratlam) से बड़ी खबर सामने आई है। रतलाम के पूर्व पार्षद (Former Councillor of Ratlam) और एक अन्य आरोपी को जिला कोर्ट ने उम्रकैद (उम्रकैद ) की सजा सुनाई है। दोनों पर हत्या (Murder) का आरोप है। मामला साल 2018 है। जिला न्यायालय ने इस मामले में करीब 6 साल बाद यह फैसला सुनाया है।

प्रेमानंद महाराज और पंडित प्रदीप मिश्रा का विवाद खत्म! मोहन के मंत्री ने कराई सुलह, मगर कैसे ?

दरअसल साल 2018 में रतलाम में वार्ड 25 से तत्कालीन पार्षद पंकज पड़ियार जुलवानिया गांव स्थित फार्म हाउस में पार्टी रखी थी। उस दौरान उसके साथ राकेश राठौर, उसका साला विजय राठौर और नीरज सांखला पार्टी में शामिल थे।

बीड़ी बनी हत्या की वजह: सनकी बेटे ने पिता को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, पढ़ें हैरान करने वाला मामला

राकेश खेत घूमकर फार्म हाउस वाला लौटा तो पंकज उसके साथ किसी बात को लेकर विवाद करने लगा। इसके बाद पार्षद ने राकेश कर फायर कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं उसका साला मौके से किसी तरह जान बचाकर फरार हो गया।

पंडित प्रदीप मिश्रा का एक और विवादित बयान: तुलसीदास को बताया गंवार, Video Viral

वारदात के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसके अगले ही दिन उसके साथी नीरज सांखला को भी गिरफ्त में ले लिया। आरोपी जमानत पर बाहर चल रहा था। जिसके बाद आज उसे रतलाम जिला न्यायालय में पेश किया गया जहां कोर्ट ने उसे और उसके साथी को उक्रकैद की सजा सुना दी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m