Sports News. क्रिकेटर से कमेंटेटर बने आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) को भारत के युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच (IND vs IRE 1st T20I) में अपने डेब्यू पर ही गलत साबित कर दिया. चोट के बाद लंबे समय बाद मैदान पर वापसी कर रहे प्रसिद्ध ने आयरलैंड के खिलाफ बारिश से प्रभावित मैच में अपने चार ओवर के स्पैल में 32 रन देकर दो विकेट चटकाए. भारत ने शुक्रवार को डबलिन (Dublin) में खेले गए मैच में पहले आयरलैंड को सात विकेट पर 139 रन के स्कोर पर रोक दिया और फिर डकवर्थ लुईस पद्धति (DLS) से मैच को दो रन से जीत लिया. इस जीत में प्रसिद्ध का अहम योगदान रहा. दरअसल, आकाश ने प्रसिद्ध की तारीफ करते हुए कहा था कि यह युवा तेज गेंदबाज क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप के लिए उपयुक्त गेंदबाज नहीं है.

बता दें कि, अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किए गए एक वीडियो समीक्षा में आकाश ने एक ऐसे प्रारूप में खुद का अच्छा विवरण देने के लिए प्रसिद्ध की प्रशंसा की. उन्होंने विस्तार से बताया कि दो खिलाड़ियों को उनकी टी20 कैप दी गई. रिंकू सिंह और प्रसिद्ध ने आयरलैंड के खिलाफ भारत के लिए पदार्पण किया. यह थोड़ा आश्चर्य की बात थी कि प्रसिद्ध ने अब तक अपना डेब्यू नहीं किया था. उन्होंने कहा कि जब मैंने प्रसिद्ध को देखा, तो मुझे लगा कि वह टी20 गेंदबाज नहीं हैं. वह एक ऐसे गेंदबाज हैं जो अच्छी लाइन और लैंथ से गेंदबाजी करते हैं, जो वनडे और टेस्ट में बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे, लेकिन टी20 क्रिकेट में नहीं. प्रसिद्ध ने दिखाया कि टी20 क्रिकेट के लिए भी उनके पास वो गति और तेज यॉर्कर है. उनकी धीमी गति की गेंद उतना अच्छा नहीं है लेकिन वो इसे बेहतर कर सकते हैं.

गौरतलब है कि अपने डेब्यू मैच में 27 वर्षीय दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने पहले ही ओवर में हैरी टेक्टर का विकेट लिया. टेक्टर रैंप शॉट खेलने की कोशिश में शॉर्ट थर्ड पर खड़े तिलक वर्मा (Tilak Varma) को कैच दे बैठे. इसके बाद उन्होंने जॉर्ज डॉकरेल को अतिरिक्त उछाल से धोखा दिया और उन्हें कवर पर रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के हाथों कैच आउट कराया. जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया जिससे आयरलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 139 रन का स्कोर ही बना सकी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने भी अपने दो विकेट जल्द ही गंवा दिए लेकिन बारिश के कारण मैच रोके जाने तक उसने 6.5 ओवर में 47 रन बना लिए थे जो आयरलैंड के दो रन अधिक था. भारत ने डीएलएस पद्धति पहले मैच को जीत लिया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें