Sports News. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के तीसरे दिन शुक्रवार को कंगारू टीम मजबूत स्थिति में है. लेकिन, अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुलर ने 7वें विकेट के लिए 100 रन से अधिक की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को परेशानी में डाले रखा. हालांकि, भारतीय प्रशंसक टीम के शीर्ष बल्लेबाजों के प्रदर्शन से खासा नाखुश हैं. इस बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल में कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच देखने आए एक दिव्यांग पाकिस्तानी प्रशंसक को हरभजन ने उन्हें ऑटोग्राफ दिया.

बता दें कि, लंदन के द ओवल में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 469 रन पर सिमट गई. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पांच विकेट पर 151 रन बनाए. दूसरे दिन गुरुवार को एक दिव्यांग पाकिस्तानी फैन व्हीलचेयर पर मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंचा. क्रिकेटर के ऑटोग्राफ लेने के लिए पाकिस्तान फैन बेताब था, वह पाकिस्तानी टीम की जर्सी पहनकर स्टेडियम में पहुंचा था. भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन उनके पास आए और ऑटोग्राफ बल्ले पर साइन किया. इस दृश्य को वहां मौजूद दर्शकों ने मोबाइल में कैद कर लिया. इस दौरान फैन भी खुश नजर आया. अब यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसक अपने शीर्ष बल्लेबाजों के प्रदर्शन से आहत दिखे. कप्तान रोहित शर्मा (15), शुभमन गिल (13), चेतेश्वर पुजारा (14) और विराट कोहली (14) कम स्कोर बनाकर आउट हो गए. कोहली जब आउट हुए तब भारत का स्कोर चार विकेट पर 71 रन था और टीम दबाव में थी. इसके बाद रवींद्र जडेजा (48) और अजिंक्य रहाणे ने 5वे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी स्कोर को 150 रन के करीब पहुंचाया. तीसरे दिन शुक्रवार को भारत ने शुरुआत में ही केएस भरत (5) का विकेट खो दिया लेकिन इसके बाद रहाणे (नाबाद 89) और शार्दुल (नाबाद 36) ने 108 रन की अटूट साझेदारी कर भारत को लंच तक छह विकेट पर 260 रन तक पहुंचा दिया. भारतीय टीम अब भी पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया से 209 रन पीछे है.