पूर्व ऑस्ट्रेलियाई (Australia) क्रिकेटर मिशेल जॉनसन (Mitchell Johnson) को अपने होटल के कमरे में एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला है. मिशेल जॉनसन ने अपने कमरे के दरवाजे के पास एक सांप देखा, जिसके बाद होटल अधिकारियों को सूचित किया गया. वर्तमान में लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलने के लिए भारत में रह रहे पूर्व बाएं हाथ के सीमर (Mitchell Johnson) ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) हैंडल पर सांप की एक फोटो शेयर किया है.

बता दें कि फोटो शेयर करते हुए मिशेल जॉनसन ने केप्शन में लिखा कि “कोई भी जानता है कि यह किस प्रकार का सांप है. यह मेरे कमरे के दरवाजे के पास मिला है.”

40 साल के जॉनसन (Mitchell Johnson) ने 2015 में 73 टेस्ट और 153 मैचों में क्रमश : 313 और 239 विकेट लेने के बाद 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. इस समय वह लीजेंड्स लीग क्रिकेट में जैक्स कैलिस की अगुवाई वाली इंडिया कैपिटल के लिए खेल रहे हैं.

वहीं, एक अन्य पोस्ट में जॉनसन ने लिखा, “इस सांप के सिर की एक बेहतर तस्वीर मिली. अभी भी अनिश्चित है कि यह वास्तव में क्या है. लखनऊ, भारत में अब तक दिलचस्प प्रवास है.”

लीजेंड्स लीग क्रिकेट ने पूर्व स्टार खिलाड़ियों को एक बैनर तले एक साथ ला दिया है. इंडिया कैपिटल का प्रतिनिधित्व करने वाले जॉनसन ने शनिवार को गुजरात जायंट्स के कप्तान वीरेंद्र सहवाग को आउट किया, लेकिन बाद में ऑस्ट्रेलियाई ने तीन ओवर में 1/22 के आंकड़े के साथ तेजी से वापसी करते हुए मैच को तीन विकेट से जीत लिया. इंडिया कैपिटल्स का अगला मैच बुधवार को यहां भीलवाड़ा किंग्स से होगा.

हाल ही में जॉनसन ने आगामी विश्व कप में भारत की संभावनाओं के बारे में बात की थी. जॉनसन ने कहा, ‘जब विश्व कप की बात आती है, तो आप बस उस पल का आनंद लेते हैं. आपको ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है, वे सभी बड़े खेल हैं. भारतीय आईपीएल की वजह से भीड़ के सामने बहुत दबाव के साथ बड़े मुकाबले खेलने के आदी हैं. मुझे लगता है कि एशिया कप का प्रदर्शन उनके ध्यान में होगा.’

जॉनसन ने टीम IND के चयन पर उठाए थे सवाल

मिशेल जॉनसन ने भारतीय स्क्वॉड के चयन को लेकर भी बात की थी. मिचेल जॉनसन ने बताया, ‘अगर आपने टीम में एक फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर, दो स्पिनर और चार तेज गेंदबाज को रखा है तो यह थोड़ा जोखिम भरा है. लेकिन भारत अंतिम एकदश में दो तेज गेंदबाजों और एक ऑलराउंडर और दो स्पिनर्स को खिलाने पर विचार कर रहा है. ऑस्ट्रेलिया में आपको तीन तेज गेंदबाजों को टीम में रखना ही होगा. पर्थ की परिस्थितियों में चार तेज गेंदबाज रखने पड़ेंगे. मुझे लगता है उन्होंने योजना बनाकर टीम चुनी है, लेकिन सिर्फ चार तेज गेंदबाजों के साथ जोखिम भरा हो सकता है.’