नई दिल्ली. तेलंगाना विधानसभा के 30 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस ने 45 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है. इसमें पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन, दिवंगत लोक गायक गदर की बेटी जीवी वेन्नेला और पूर्व सांसद मधु याशकी गौड़, पोन्नम प्रभाकर और पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी के नाम शामिल हैं.
भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए राज गोपाल रेड्डी को मुनुगोडे से मैदान में उतारा गया है. अजहरुद्दीन हैदराबाद के पॉश जुबली हिल्स से अपनी किस्मत आजमांगे. पार्टी तेलंगाना की कुल 119 सीट में से 100 पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है.
भाजपा ने महबूबनगर से मिथुन कुमार को उतारा
भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को तेलंगाना के महबूबनगर विधानसभा सीट से मिथुन कुमार रेड्डी को उम्मीदवार घोषित किया है.
- ‘सरकार की है 11 हजार हेक्टेयर जमीन’… वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर JPC की बैठक में योगी सरकार का बड़ा दावा
- दिल्ली के चुनावी वादों में महिलाओं पर मेहरबानी लेकिन टिकट बंटवारे में पिछड़े: किसी ने नहीं दी तवज्जों ? जानें किस पार्टी ने कितनी महिलाओं को दिया टिकट
- Gupt Navratri: कब से शुरू होंगी गुप्त नवरात्रि, इस नवरात्रि का किसे बेसब्री से इंतजार है…
- Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अलग होगी भारतीय टीम की जर्सी, PCB को लगी मिर्ची!
- महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज जा सकते हैं तेजस्वी यादव, योगी ने लालू परिवार को भेजा था निमंत्रण