दिल्ली. क्रिकेटर Virat Kohli की कप्तानी पर इन दिनों सवाल उठ रहे हैं. ये इसलिए हो रहा है क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था. Virat Kohli ने अपनी कप्तानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2017, वर्ल्ड कप 2019 और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021 खेला है, लेकिन किसी भी टूर्नामेंट का खिताब जीतने में असफल रहे हैं.

बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021 के फाइनल में भारत हार जाने के बाद से ही Virat Kohli की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं. इसी कड़ी में अब पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर दीप दासगुप्ता ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए टीम की कप्तानी में कुछ बदलाव हो सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- टीवी एक्टर पर लगा छेड़छाड़ का आरोप, मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार …

दीप दासगुप्ता ने कहा, ‘टी20 वर्ल्ड कप 2021 में कुछ गलत होता है, तो रोहित शर्मा नियमित कप्तान Virat Kohli की जगह लेने के प्रबल दावेदार होंगे. भले ही रोहित ने पहले भी टीम का नेतृत्व किया हो, लेकिन एक स्टैंड-इन कप्तान और एक पूर्णकालिक कप्तान के बीच अंतर है, क्योंकि पूर्व कप्तान के रूप में आप बहुत अधिक बदलाव नहीं करना चाहते हैं.’

दीप दासगुप्ता ने आगे कहा कि टी20 वर्ल्ड कप से तीन-चार महीने पहले कप्तानी में बदलाव करना रोहित, कोहली व टीम इंडिया के साथ सही नहीं होगा, लेकिन मुझे लगता है कि टी20 वर्ल्ड कप इस लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि अगर वहां कुछ गलत होता है, तो रोहित कप्तानी के मुख्य दावेदारों में से एक होंगे.

इसे भी पढ़ें- हवा में डाइव लगाकर Smriti Mandhana ने लपका कैच, Video Viral … 

रोहित ने टीम इंडिया के लिए अब तक 19 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें टीम इंडिया को 15 मैचों में जीत मिली है. इसमें 2018 में निदहास ट्रॉफी में हासिल की गई जीत भी शामिल है.