स्पोर्ट्स डेस्क. बांग्लादेश पर 2-0 से क्लीन स्वीप भारतीय टेस्ट कप्तान के रूप में केएल राहुल (KL RAHUL) की पहली सीरीज जीत रही. लेकिन इस सीरीज में कप्तान का बल्ला खामोश रहा. वह रन बनाने के लिए जूझते हुए नजर आए. रन बनाना तो दूर वह क्रीज पर टिकने में भी असफल रहे. अब भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने उन्हें टीम इंडिया से बाहर करने की बात की है.
जाफर का मानना है कि, बांग्लादेश में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में खराब बल्लेबाजी के प्रदर्शन के बाद भारत के कार्यवाहक कप्तान राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी 4 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में अंतिम एकादश से बाहर कर दिया जाएगा.
बांग्लादेश के खिलाफ बुरी तरह से हुए फेल
राहुल बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में केवल 22, 23, 10 और 2 रन ही बना सके. विशेष रूप से, भारतीय सलामी बल्लेबाज ने 2022 में 4 टेस्ट मैचों में 17.13 की औसत से केवल 137 रन बनाए हैं.
विपक्षी टीम को हावी होने का दिया मौका
जाफर ने कहा कि, मेरी राय में केएल राहुल (KL RAHUL)को बिना किसी संदेह से बेहतर करने की जरूरत है. एक बल्लेबाज के रूप में उनके पास काफी आसान सीरीज थी. अगर रोहित शर्मा आते हैं, तो राहुल को बाहर जाना होगा. उन्होंने 145 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए राहुल और शुभमन गिल की रक्षात्मक रणनीति पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने चौथी पारी में बांग्लादेश के स्पिनरों को हावी होने दिया.
कुछ और मौका देना चाहूंगा : कार्तिक
केएल राहुल (KL RAHUL) इस समय आलोचकों के निशाने पर हैं. दिनेश कार्तिक ने उनको लेकर कहा है कि भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में अगर राहुल ने अच्छा नहीं किया तो उनके लिए परेशानी हो जाएगी. टी20 विश्व कप में राहुल के साथ टीम इंडिया का हिस्सा रहे कार्तिक ने कहा कि राहुल का टेस्ट में औसत 30 के आस-पास का है जो बतौर ओपनर काफी कम है.
कार्तिक घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में राहुल को अच्छा करते देखना चाहते हैं, लेकिन अगर वह इसमें फेल होते हैं तो फिर वह उन्हें मौका नहीं देना चाहेंगे. उन्होंने कहा कि मैं राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ टेस्ट मैच दूंगा. अगर वह इसमें शतक नहीं जमाते हैं तो फिर उनके लिए मुश्किल हो जाएगी, क्योंकि दूसरे ओपनर के तौर पर शुभमन गिल अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें .
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक