विक्रम मिश्र, लखनऊ. पूर्व चीफ सेक्रेटरी मनोज कुमार सिंह के खाते में दर्ज किए गए 10 करोड़ के जिस रिकवरी नोटिस का खुलासा किया था. इस मामले में अब उन्हें भारी राहत दे दी गई है. मनोज कुमार सिंह से जुड़े इस रिकवरी नोटिस को दीपक कुमार सिंह ने बतौर APC (Agriculture Production Commissioner) रद्द कर दिया है.
मनोज कुमार सिंह के खिलाफ 4 अक्टूबर की ये रिकवरी नोटिस APC की सहमति के बाद APC मीणा की ओर से जारी की गई थी. ये बात नोटिस में साफ लिखी हुई है. अब उन्हीं APC ने 15 दिनों के भीतर ही इस फैसले को पलट दिया. दिलचस्प बात ये भी है कि दीपक कुमार सिंह इस समय उन अधिकतर पदों पर विराजमान हैं जिन पर इससे पहले मनोज कुमार सिंह काबिज थे.
इसे भी पढ़ें : मुझे बचा लो..! नौकरी करने सउदी अरब गए UP के अंकित, भारत सरकार से लगाई गुहार, कहा- मेरा पासपोर्ट जब्त कर लिया, मुझसे ऊंट चराने का काम करा रहे
इनमें IDC, यूपीडा से लेकर यूपी डास्प और यहां तक कि APC का महत्वपूर्ण पद भी शामिल है. साथ ही यह ACS वित्त भी हैं. इस लिहाज से वे ऐसे अनोखे अधिकारी बन चुके हैं जिनके पास वित्त, उद्योग, कृषि जैसे सारे महत्वपूर्ण महकमे मौजूद हैं और इस लिहाज से वे चीफ सेक्रेटरी शशि प्रकाश गोयल से भी अधिक पावरफुल है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

