नई दिल्ली. भारत के पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस का 88 साल की उम्र में निधन हो गया है. दिल्ली में उन्होंने सुबह 7 बजे आखिरी सांस ली. वाजपेयी सरकार के दौरान जॉर्ज फर्नांडिस देश के रक्षामंत्री थे. फर्नांडिस लंबे समय से बीमार चल रहे थे, वो अल्जाइमर नाम की बीमारी से परेशान थे. आखिरी बार वो अगस्त 2009 से जुलाई 2010 के बीच तक राज्यसभा सांसद रहे थे.
जॉर्ज फर्नांडिस का दिल्ली के मैक्स अस्पताल में लंबे समय से इलाज चल रहा था. अगस्त 2009 और जुलाई 2010 के बीच राज्यसभा सांसद भी रहे. वो 9 बार लोकसभा चुनाव भी जीते थे. जॉर्ज फर्नांडिस ने 1994 में समता पार्टी बनाई थी. 1098 से 2004 तक वो रक्षा मंत्री थे.
इमर्जेंसी के दौरान गिरफ्तारी से बचने के लिए जार्ज फर्नांडिस को पगड़ी पहन और दाढ़ी रख कर सिख का भेष धारण किया था, जबकि गिरफ्तारी के बाद तिहाड़ जेल में कैदियों को गीता के श्लोक सुनाते थे. 1974 की रेल हड़ताल के बाद वह कद्दावर नेता के तौर पर उभरे और उन्होंने बेबाकी के साथ इमर्जेंसी लगाए जाने का विरोध किया था.