नितिन नामदेव, रायपुर। ‘सरगुजा महाराज’ वाट्सअप ग्रुप में दिखी कांग्रेस की गुटबाजी पर पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि कल यह बात मेरी जानकारी में आई थी. तब यह पता चला कि मैं भी ग्रुप का एडमिन हूं. मैं विचारों के आदान-प्रदान का स्वागत करता हूं. मैं चाहता हूं कि स्वच्छ विचारों में मतांतर होना चाहिए. अगर कोई आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहा है, तो उन्हें हटाना चाहिए.
यह भी पढ़ें : पॉवर सेंटर: पुलिस कमिश्नरेट (1)… सिक्के के दो पहलू (2)… विदाई… आंखों का महत्व… सिर्फ आंकड़ा… – आशीष तिवारी
पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने मीडिया से चर्चा में मनरेगा का नाम बदलने पर कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर कहा कि मनरेगा एक अधिकार था, योजना नहीं था. अधिकार निरंतर होता है, जो नागरिकों को दिया गया था. उस अधिकार को हटा दिया गया. आज उस अधिकार को एक मिशन में परिवर्तित कर दिया गया.

उन्होंने कहा कि राम जी का नाम भी मिशन में सम्मिलित कर दिया, जबकि भगवान राम का इस मिशन में नाम में नहीं है. छल देखिए रूरल आजीविका मिशन को यहां भी भगवान के साथ जोड़ा जा रहा है.
वहीं 2 साल में कई मंत्रियों के OSD और PA बदले जाने पर टीएस सिंहदेव ने कहा कि OSD हो या PA, निरंतर निगरानी होनी चाहिए. OSD और PA भी अधिकारिक तंत्र का हिस्सा है. जनहित में काम के बजाए अनैतिक कार्यों की बात आ रही है.
तमिलनाडु-पांडिचेरी पीसीसी स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष बनाए जाने पर पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. गठबंधन के साथ चुनाव लड़ा जाएगा. चुनौती जीतने की है. जिस संगठन में आप सदस्य है. समय-समय पर, स्थिति अनुसार जवाबदारी देता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


