कुंदन कुमार/पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू ने इस पर बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया। जब से रिजल्ट आए तब से लेकर अभी तक सीएम हाउस में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ​मिलने वालों का तांता लगा हुआ। इसी कड़ी में बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। इस मुलाकात ने सियासी गलियारों में नई चर्चा को जन्म दे दिया। लगभग आधे घंटे चली इस बंद कमरे की बैठक को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया।

एनडीए की सरकार बनने जा रही

बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार बिहार की जनता ने एनडीए सरकार को उम्मीद से ज्यादा सीटें दी है। चुनाव में जेडीयू, बीजेपी और उनके सहयोगी दल इस बार शानदार प्रदर्शन किए हैं। जिसके बाद अब उम्मीद है कि एक बार बिहार में नीतीश के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने जा रही है।

20 को शपथ ग्रहण की तैयारी

200 से ज्यादा सीटें लाने वाली एनडीए अब शपथ ग्रहण की तैयारी में जुड़ गई है। वरिष्ठ नेताओं के ऑफिस का जीते हुए उम्मीदवार और पार्टी के अध्यक्ष भी अपनी अपनी बात अमित शाह और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं तक पहुंचा रहें है अब देखना है कि इस बार कौन कौन से नवनिर्वाचित विधायकों को मंत्री बनने का मौका मिलेगा। जानकारी के मुताबिक 20 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 10वीं बार सीएम पद की शपथ ले सकते हैं और माना ये भी जा रहा कि सीएम पद के साथ साथ एनडीए के नवनिर्वाचित विधायक भी शपथ ले सकते हैं जिसमें से 15 से अधिक विधायक जेडीयू और 15 से अधिक विधायक भाजपा और बाकी अन्य दल के लोग भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।