परवेज आलम, बेतिया. Bettiah News: बिहार सरकार में मंत्री रेणु देवी के भाई रवि कुमार उर्फ पिन्नू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रवि कुमार उर्फ पिन्नू को पुलिस लंबे समय से खोज रहे थे। दरअसल आरोपी पिन्नू सरेंडर करने के लिए पुलिस अधिक्षक के कार्यालय जा रहा था। इससे पहले पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पिन्नू को एसपी कार्यालय में ले जाया गया है, जहां उससे पूछताछ हो सकती है।

पुलिस ने चस्पा किया था इश्तेहार

बता दें कि गिरफ्तारी से पहले न्यायालय का आदेश मिलते ही बेतिया पुलिस ने आज हथियार के बल पर शिवपूजन महतो का अपहरण कर जमीन रजिस्ट्री कराने वाले प्राथमिक अभियुक्त रवि कुमार उर्फ पिनू और अप्राथमिक अभियुक्त पिनू की पत्नी श्रद्धा के घर, होटल और जीडी गोयनका स्कूल पर गाजे बाजे के साथ बेतिया सदर एसडीपीओ विवेक दिप ने इश्तेहार चस्पा कराया.

हथियार के बल जमीन रजिस्ट्री कराने का आरोप

गौरतलब है कि रवि कुमार उर्फ पिनू का एक विडियो सोशल मिडिया पर पिस्टल के बल पर शिवपूजन महतो को ले जाकर स्टांप पेपर पर जमीन रजिस्ट्री कराने का वायरल हुआ था। जिस पर बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने रवि कुमार उर्फ पिनू व उसकी पत्नी पर बेतिया मुफस्सिल थाना मे प्राथमिकी दर्ज कराया था। जिस गाड़ी और पिस्टल पीनू ने उपयोग किया था, वो फॉर्च्यूनर गाड़ी और पिस्टल पीनू के पत्नी के नाम से है। पुलिस ने पांच दिन पहले फॉर्च्यूनर को जब्त कर लिया था।

मामले को लेकर सरकार पर था दबाव

पुलिस की दबिश के कारण चार दिन पहले आरोपी कोर्ट मे सरेंडर करने आया था, लेकिन कोर्ट टाइम आउट हो जाने के वजह से उसका सरेंडर नही हो सका था। जबकी कोर्ट मे पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात थी। बाद में कल शाम पुलिस ने कोर्ट से उसके घर पर इश्तेहार चिपकाने का आदेश लेने के बाद आज पुलिस गाजे बाजे के साथ उसके घर, होटल और स्कूल पर इश्तेहार चिपकाया गया।

बता दें कि आरोपी रवि कुमार पूर्व डिप्टी सीएम और बिहार सरकार में मंत्री रेणु देवी का भाई है। जिस वजह से यह मामला हाई प्रोफाइल हो गया है। वहीं, इस मुद्दे को लेकर तेजस्वी यादव भी बिहार सरकार पर लगातार हमलावर थे।

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी ने पटना में संविधान सुरक्षा सम्मेलन को किया संबोधित, BJP का हमला, कहा- संविधान के नाम पर बहा रहे घड़ियाली आंसू