लखनऊ. लोकसभा चुनाव से पहले यूपी के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने अपनी अलग पार्टी बनाई है. बता दें कि साल 2017 में सुलखान सिंह योगी सरकार में यूपी के DGP बने थे. पूर्व DGP सुलखान सिंह के दल का नाम बुंदेलखंड लोकतांत्रिक पार्टी है और इसका कोर मुद्दा बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाना है.

तेज तर्रार पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बांदा में उन्होंने अपनी राजनैतिक पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाने के उद्देश्य से उन्होंने बुंदेलखंड लोकतांत्रिक पार्टी का गठन किया है और इसका जल्द ही वह रजिस्ट्रेशन भी करवाएंगे.

इसे भी पढ़ें – PDA साइकिल यात्रा के समापन मौके पर बोले अखिलेश यादव, कहा- भाजपा का जाना तय!

पूर्ज डीजीपी सुलखान सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के 7 और मध्यप्रदेश के 8 जिलों को मिलाकर एक अलग राज्य बुंदेलखंड बनाने की उनकी मांग है. बुंदेलखंड राज्य में कुल 15 जिले होंगे. सुलखान सिंह ने मांग की है कि बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, जालौन, झांसी, ललितपुर और एमपी के दमोह, पन्ना, छतरपुर, दतिया, सागर, टीकमगढ़,निवाड़ी और अशोकनगर को मिलाकर बुंदेलखंड राज्य बनाया जाए.

इसे भी पढ़ें – मुलायम सिंह यादव की जयंती आज, अखिलेश यादव ने सैफई में किया स्मारक का भूमि पूजन

उन्होंने कहा कि कोई भी राजनीतिक पार्टी अलग बुंदेलखंड राज्य बनाने की ओर ध्यान नहीं दे रही हैं. जिसकी वजह से बुंदेलखंड में बहुत सारी समस्या बनी हुई हैं. गठन के बाद पहली बार मीडिया से रूबरू होते हुए सुलखान सिंह ने इस क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया. साथ ही कहा कि बुंदेलखंड राज्य में 15 जिले शामिल करने की मांग उठाई जाएगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक