चंडीगढ़. पंजाब के पूर्व डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) मुहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की एक नई वीडियो ने सनसनी मचा दी है। इस वीडियो में अकील ने अपने परिवार की तारीफ की और कहा कि पहले की वीडियो में उनके द्वारा लगाए गए आरोप उनकी मानसिक बीमारी के कारण थे। इस नई वीडियो ने उनके निधन के रहस्य को और जटिल कर दिया है।
इससे पहले, अकील की एक वीडियो सामने आई थी, जिसमें उन्होंने अपने पिता और पत्नी पर अवैध संबंधों का आरोप लगाया था, साथ ही अपनी बहन पर भी टिप्पणी की थी। 27 अगस्त को रिकॉर्ड की गई उस वीडियो में अकील ने दावा किया था कि उनके परिवार वाले उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं, जिसमें उनकी मां और बहन भी शामिल है।
नई वीडियो में क्या कहा?
लगभग तीन मिनट की नई वीडियो में अकील अपने परिवार के खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों से इनकार करते नजर आए। उन्होंने अपनी बहन चीनी से विशेष रूप से माफी मांगी और कहा, “जब मैंने पुरानी वीडियो रिकॉर्ड की थी, तब मेरी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। मेरी बहन ने मेरी बीमारी के दौरान सबसे ज्यादा ख्याल रखा। वह बार-बार पूछती थी कि खाना खाया या नहीं, यह खाओ, वह खाओ।” अकील ने कहा कि उनके परिवार ने उनकी बीमारी के दौरान उनकी अच्छी देखभाल की। हालांकि, वीडियो के अंत में उन्होंने यह भी कहा, “देखते हैं कि ये लोग मुझे मरवा देते हैं या नहीं।”

मामले में नया मोड़
अकील अख्तर की मौत के मामले में पूर्व DGP मुहम्मद मुस्तफा, उनकी पत्नी, मां और बहन के खिलाफ उनके पड़ोसी की शिकायत पर FIR दर्ज की गई है। मंगलवार को पूर्व DGP ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी। नई वीडियो ने इस मामले को और उलझा दिया है, जिससे जांच में नए सवाल उठ रहे है।
- JCB से गौशाला शेड और हनुमान मूर्ति तोड़ी: आरोपी ने संचालक पति-पत्नी की हत्या की दी धमकी… मोहल्लेवासियों ने थाने के बाहर की नारेबाजी
- CG Breaking News : हिन्द कोल ग्रुप के ठिकानों पर GST का छापा, दस्तावेजों की जांच कर रही टीम
- लल्लूराम डॉट कॉम के खुलासे के बाद BJP नेत्री राधिका खेड़ा ने की मांग, कहा- सौम्या चौरसिया और दीपक टंडन के बीच संबंधों की जांच हो
- जमीन दाखिल-खारिज के नाम पर रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया राजस्व कर्मचारी
- दिल्ली चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू के बाद अब रैबीज का खतरा? 2 हिरणों की मौत से बढ़ी चिंता


