Patna Crime: पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां पूर्व डीएसपी अरुण कुमार चौधरी के बेटे नीरज कुमार ने खुद को गोली मारकर हत्या कर ली है. घटना कल शुक्रवार रात की है. बताया जा रहा है कि नीरज कुमार नशे की लत से जूझ रहा था और आर्थिक तंगी को लेकर परिवार से अक्सर उसका विवाद होता रहता था.
इस बीच कल शुक्रवार देर रात नशे की हालत में उसने देसी कट्टे से खुद को शूट कर लिया. पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसकी जांच जारी है.
ये मेरा खुद का फैसला है….
घटनास्थल से बरामद सुसाइड नोट में नीरज ने लिखा है कि- मैं अपनी पत्नी से परेशान होकर आत्महत्या कर रहा हूं. हम दोनों के बीच झगड़े होते हैं. मैं शराब भी पीता हूं. इसके लिए मैंने एक कट्टा और एक गोली खरीदी है. मेरी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है, यह मेरा खुद का फैसला है.
पत्नी करती थी परिवार का भरण-पोषण
घटना को लेकर कोतवाली थानाध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि, नीरज बेरोजगार था और पैसों के लिए परिजनों से आए दिन झगड़े करता था. उसकी पत्नी एक निजी स्कूल में पढ़ाकर परिवार का भरण-पोषण कर रही थी. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पीएमसीएच भेजा गया है. पुलिस पूरे मामले की गहनता से छानबीन कर रही है.
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें