Alastair Cook: क्रिकेट का सबसे पुराना फॉर्मेट टेस्ट है. वनडे और टी20 क्रिकेट के तेजी से फेमस होने के बाद टेस्ट क्रिकेट को रोमांचक बनाने पर जोर दिया जा रहा है. इस बीच अब इंग्लैंड की टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने एक बड़ा सुझाव दिया है. उनका मानना है कि टेस्ट क्रिकेट को और रोमांचक बनाने के लिए एक नियम में बदलाव होना चाहिए.

Alastair Cook: अपने जमाने के सुपरस्टार बैटर रहे एलिस्टर कुक का मानना है कि अगर टेस्ट क्रिकेट में नई गेंद को लेकर चल रहे दशकों पुराने नियम को लेकर बदल दिया जाए तो इससे क्रिकेट का सबसे बड़ा फॉर्मेट बेहद दिलचस्प हो सकता है. कुक ने ये भी बताया कि ऐसा नियम बने, जिसमें आप दूसरी नई गेंद का यूज पहले 80 ओवरों में किसी भी वक्त कर सकते हैं. यह 30 ओवर के बाद भी हो सकता है.

दरअसल, एलिस्टर कुक माइकल वॉन, डेविड लॉयड और फिल टफनेल के साथ खेल के नियमों में किसी भी बदलाव के बारे डिस्कशन कर रहे थे. तभी कुक ने ऐसा नियम सुझाया जिससे टीमों को एक मैच में 20 विकेट लेने में मदद मिल सकती है.’टिक टू क्रिकेट’ शो में कुक ने कहा ‘मैं एक नया नियम जोड़ना चाहूंगा कि 160 ओवरों में आप जब चाहें नई गेंद ले सकें?’

आखिर क्या बदलाव चाहते हैं कुक?

एलिस्टर कुक ने अपने बयान में कहा ‘आपके पास 160 ओवरों के लिए दो नई गेंदें होती हैं. ऐसे में नियम ये होना चाहिए कि आप जब चाहें दूसरी गेंद ले सकते हैं. आप चाहें तो 30 ओवरों के बाद दूसरी नई गेंद ले सकते हैं’. अभी नियम ये है कि टेस्ट क्रिकेट में 80 ओवरों के बाद दूसरी बॉल ली जा सकती है.

कौन हैं Alastair Cook?

एलिस्टर कुक इंग्लैंड टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान हैं. इस दिग्गज ने अपने करियर में इंग्लिश टीम के लिए 161 टेस्ट मैच खेले हैं और 45.35 की औसत से 33 शतकों के साथ 12,472 रन बनाए हैं. उन्होंने 2006 में टेस्ट डेब्यू किया था और फिर 2018 में संन्यास ले लिया. ये दिग्गज सालों तक इंग्लैंड के लिए ओपनर रहा.