बेंगलुरु। पूर्व विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की कार्यप्रणाली की तारीफ की है. कृष्णा ने उम्मीद जताई कि 2024 के संसदीय चुनाव के बाद मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे. इसके साथ ही उन्होंने आगाह किया कि कांग्रेस कम करके ना आंका जाए. वह खासकर क्षेत्रीय राजनीतिक दलों को एकत्रित कर नया राजनीतिक गठजोड़ बना सकती है.

भाजपा में अच्छा लग रहा है      

भाजपा के साथ काम करने के अनुभव पर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री कृष्णा ने कहा कि यहां का अनुभव बहुत अच्छा रहा है. मैं खुश हूं. मैंने भाजपा में आकर अच्छा फैसला किया. पीएम मोदी के काम ने हम सभी को गौरवान्वित किया है. बता दें कि पूर्व विदेश मंत्री कृष्णा कांग्रेस में 45 साल से अधिक समय तक रहे. करीब तीन साल पहले भाजपा में शामिल हुए है.

एमएस कृष्णा ने गुरुवार को मीडिया को कहा कि देश के राजनीतिक दलों में आंतरिक लोकतंत्र का अभाव है, हमें सत्ता में बैठे शीर्ष नेतृत्व की आलोचना के भय से मुक्त होना होगा. गुरुवार को दिए गए साक्षात्कार में एसएम कृष्णा ने कहा कि सभी राजनीतिक दल आंतरिक लोकतंत्र की कमी से जूझ रहे हैं. सभी दलों को ऐसी व्यवस्था बनानी चाहिए, जिससे लोकतंत्र मजबूत हो सके. गांधीजी और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के दौर की चर्चा करते हुए कहा कि उस समय जो आंतरिक लोकतंत्र था, उससे सीख ली जा सकती है.

पुरानी पीढ़ी को युवाओं के लिए जगह बनानी होगी

ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ सचिन पायलट के विद्रोह पर कृष्णा ने दावा किया कि यह उस पार्टी में गहरी जड़ें जमा चुकी असहजता के कारण है. कृष्णा ने कहा इसका कारण युवाओं को अपनी राय रखने और अपने लिए जगह बनाने का मौका नहीं मिल पाना है. पुरानी पीढ़ी को युवाओं के लिए जगह बनानी होगी, लेकिन उन्हें युवा पीढ़ी का नेतृत्व करने के लिए पार्टी का अहम हिस्सा बने रहना चाहिए.