सूरजपुर। पूर्व वन एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री तुलेश्वर सिंह का आज निधन हो गया है. वे 57 साल के थे. दरअसल वे लम्बे से बीमार चल रहे थे. आज उन्हें इलाज के लिए पैतृक ग्राम शिवपुर से अम्बिकापुर ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

आपको बता दें कि अजीत जोगी के शासन काल में ​तुलेश्वर सिंह वन और स्वास्थ्य मंत्री थे. आदिवासी वर्ग में मजबूत पकड़ रखने वाले तुलेश्वर सिंह प्रेमनगर से आखिरी बार 1998 में चुनाव जीते थे. लेकिन 2003 के चुनाव में भाजपा की रेणुका सिंह के हाथों बड़े अंतर से उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था. बाद में तुलेश्वर ने साल 2014 में आॅल इण्डिया तृणमूल कांग्रेस के बैनर तले विधानसभा चुनाव भी लड़ा. लेकिन वे इस चुनाव में भी हार गये थे. इसके बाद से ही वे प्रदेश की राजनीति से दूर हो गये थे.

संयुक्त मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में तुलेश्वर सिंह चार बार के विधायक रहे. पहली बार भाजपा के टिकट पर 1984 में वो विधायक बने. लेकिन 1989 में भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया. जिससे नाराज होकर उन्होंने कांग्रेस ज्वाईन कर लिया और 1989 में वे कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े और चुनाव जीते भी. उसके बाद 1993 में फिर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े और जीते. आखिरी बार वे 1998 में कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीते. लेकिन 2003 में रेणुका सिंह ने उन्हें चुनाव में हरा दिया था.