लखनऊ- छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का लखनऊ के एसपीजीआई में इलाज चल रहा है. मंत्री चौबे को देखने आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा अस्पताल पहुंचे. बता दें कि मोतीलाल वोरा उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रहे हैं. उनके अस्पताल पहुंचते ही अस्पताल प्रबंधन व स्थानीय प्रशासन सक्रिय हो गया. उन्होंने डॉक्टरों से चर्चा कर मंत्री के स्वास्थ्य की जानकारी ली.

मोतीलाल वोरा दिल्ली से सीधे चौबे को देखने के लिए लखनऊ आए, और एयरपोर्ट से सीधे एसपीजीआई पहुंचे. यहां रविंद्र चौबे से मुलाकात कर उनका हाल जाना.

एसपीजीआई की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि अब चौबे की हालत पहले कहीं ज्यादा बेहतर है. रक्तचाप सामान्य हो गया है. डायलिसिस पूरी हो चुकी है. शरीर के अन्य अवयव भी तेज़ी से सामान्य हो रहे हैं. वे पूरी तरह से सजग हैं और लगातार बातचीत कर रहे हैं. परिवार के लोग संजय गांधी पीजीआई के इलाज से पूरी तरह संतुष्ट हैं और उन्होंने आगे का इलाज वहीं जारी रखने का फ़ैसला किया है.