पटना। बिहार समेत देश के कई राज्यों में राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक के निधन की खबर से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में शोक की लहर है। उनके निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
निधन अत्यंत दुःखद
मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा बिहार के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक जी का निधन अत्यंत दुःखद है। उन्होंने बिहार के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर, गोवा एवं मेघालय में भी राज्यपाल के रूप में अपनी जिम्मेदारियों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया। उन्होंने कहा कि सत्यपाल मलिक जी एक साफ-सुथरी और स्पष्टवादी छवि वाले वरिष्ठ राजनेता थे, जिन्होंने सदैव जनहित को प्राथमिकता दी। उनका जाना देश की राजनीति और समाज दोनों के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
दिवंगत आत्मा की शांति की कामना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति की कामना करते हुए उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को इस दुःखद घड़ी में धैर्य एवं शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। बताते चलें कि सत्यपाल मलिक का सार्वजनिक जीवन कई दशकों में फैला रहा और वे कई प्रमुख पदों पर रहे। अपने राज्यपाल कार्यकाल के दौरान भी उन्होंने कई बार जनहित से जुड़े मुद्दों पर मुखर होकर आवाज उठाई।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें