Om Prakash Chautala Dead: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन हो गया है। 89 साल की उम्र में उन्होंने गुरुग्राम में अपने निवास पर अंतिम सांस ली। चौटाला के निधन से हरियाणा और देश की राजनीति में शोक की लहर है। बीते कई दिनों से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे।

महिला ने 2 मिनट में जड़े 25 थप्पड़ः शराबी ने प्राइवेट पार्ट के करीब छुआ तो भरी बस में कर दी थप्पड़ों की बौछार, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल

ओमप्रकाश चौटाला  इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के चीफ थे। ओमप्रकाश चौटाला, भारत के डिप्टी पीएम रहे चौधरी देवीलाल के बेटे थे।

10 साल तक 72 लोगों से पत्नी का रेप करवाता रहाः हैवान पति को कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा, बेटी बोली-कुत्ते की मौत मरेंगे आप

चौटाला चार बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे हैं। वो पहली बार दो दिसंबर 1989 को सीएम बने और 171 दिनों तक इस पद पर रहे. इसके बाद वो 12 जुलाई 1990 को सीएम बने और पांच दिन सीएम रहे। इसके बाद वो फिर 22 मार्च 1991 को सीएम बने और 15 दिनों तक रहे। ओम प्रकाश चौटाला फिर 24 जुलाई 1999 को सीएम की कुर्सी पर बैठे और 2 मार्च 2000 तक रहे. फिर उन्होंने पांच साल का कार्यकाल पूरा किया। यानि 2005 तक वो सीएम रहे।

‘फ्लावर’ होती हैं महिलाएं… अली खामेनेई के बयान की इजरायल ने निकाल दी हवा, महसा अमीनी की तस्वीर पोस्ट कर सुप्रीम लीडर को दिखाया आइना

हरियाणा के सिरसा जिले के चौटाला गांव में हुआ था जन्म

ओम प्रकाश चौटाला का जन्म 1 जनवरी 1935 को हरियाणा के सिरसा जिले के चौटाला गांव में हुआ था। चौटाला हरियाणा के 7वें मुख्यमंत्री रहे. उनके पिता चौधरी देवीलाल चौटाला ने हरियाणा राज्य की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और बाद में देवीलाल हरियाणा के मुख्यमंत्री और भारत के उप प्रधानमंत्री भी रहे।

‘अजमेर, संभल… ये स्वीकार्य नहीं,’ मंदिर-मस्जिद के नए विवाद पर RSS चीफ मोहन भागवत नाराज, बोले- कुछ लोग हिंदुओं के नेता बनना चाहते हैं

हरियाणा के विकास में अहम भूमिका निभाई

ओम प्रकाश चौटाला ने हरियाणा के विकास में अहम भूमिका निभाई। वो ग्रामीण क्षेत्रों और किसानों के बहुत बड़े प्रशंसक थे. सत्ता में रहते हुए या विपक्ष में रहते हुए भी उनकी नीतियों और भाषणों में हमेशा यह झलकता था। उन्हें हरियाणा में सबसे सक्रिय नेता के रूप में जाना जाता था।

Pakistani Beggars: कंगाल पाकिस्तान UAE और सऊदी अरब में भर-भरकर भेज रहा भिखारी, पूरा मामला जानकर घूम जाएगा दिमाग

ओमप्रकाश को विरासत में मिली सियासत

हरियाणा और देश की सियासत में चौधरी देवीलाल ताऊ मशहूर रहे। वह देश के डिप्टी पीएम भी रहे। देवीलाल की 5 संतानों में चार बेटों में ओमप्रकाश चौटाला भी एक थे। उनके बाकी बेटों का नाम प्रताप चौटाला, रणजीत सिंह और जगदीश चौटाला है। जब देवीलाल डिप्टी पीएम बने तो बड़े बेटे ओमप्रकाश चौटाला ने राजनीतिक विरासत संभाली और हरियाणा के मुख्यमंत्री बने। ओमप्रकाश 1989 से 1991 तक मुख्यमंत्री रहे। 1991 में लोकसभा चुनाव हारे और यहीं से उनकी राजनीतिक यात्रा समाप्त हो गई। 1999 में ओमप्रकाश चौटाला ने बीजेपी की मदद से हरियाणा में सरकार बनाई। 2005 तक वे हरियाणा के सीएम बने. 2001 में देवीलाल का देहांत हो गया था।

‘आंबेडकर’ पर मचे घमासान में एलन मस्क की हुई एंट्री, कांग्रेस ने सनसनीखेज दावा करते हुए X पर लगाया गंभीर आरोप- Congress Accuses X

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m