Sports Desk. भारत को अगले वर्ष टी20 विश्व कप (ICC Men’s T20 World Cup 2024) खेलना है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) और टीम ने उसकी तैयारी अभी से शुरू कर दिया है. टीम इंडिया फिलहाल ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS T20I series) के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेल रही है. बल्लेबाजों के धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 2-0 की बढ़त बना ली है. इस सीरीज में जिस तरह भारतीय टीम खेल रही है, उसे देखकर ऐसा लगता है कि वह 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका (West Indies & America) में होने वाले टी20 विश्व कप के खिताब की बड़ी दावेदार होगी. यह बात भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री (Former Coach Ravi Shastri) ने सोमवार को मुंबई में कहा कि चैम्पियन बनने के लिए इस टीम को आखिरी दो नॉकआउट मैचों में विजेता बनना होगा.

बता दें कि, भारतीय टीम को वनडे विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में शानदार अभियान के बाद फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा था. शास्त्री ने कहा कि कुछ भी आसानी से नहीं मिलता. यहां तक ​​कि महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को भी विश्व कप जीतने के लिए छह विश्व कप का इंतजार करना पड़ा. आप विश्व कप आसानी से नहीं जीतते, एक विश्व कप जीतने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है. उस बड़े दिन (फाइनल) अच्छा प्रदर्शन करना होता है.

भारत के इस पूर्व हरफनमौला शास्त्री ने कहा कि आगामी टी20 विश्व कप के लिए भारत के पास कई युवा खिलाड़ी हैं. टी20 विश्व कप का आयोजन चार जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में होगा. उन्होंने कहा कि वनडे प्रारूप में शायद यह आसान नहीं होगा क्योंकि आपको फिर से टीम का गठन करना होगा. लेकिन टी20 क्रिकेट (विश्व कप) में भारत गंभीर चुनौती पेश करेगा. टीम के मुख्य खिलाड़ियों की पहचान हो गई है और अब आपका ध्यान खेल के छोटे प्रारूप पर होना चाहिए.