गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही, गौरव जैन. मस्तूरी से विधायक और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कृष्णमूर्ति बांधी ने शराबबंदी पर विवादित बयान दिया है. कृष्णमूर्ति बांधी के अनुसार छत्तीसगढ़ में लोगों को शराब की जगह भांग एवं गांजा की ओर आगे बढ़ना चाहिए. इतना ही नहीं गांजा एवं भांग की ओर जनता को ले जाने के लिए उन्होंने शराबबंदी के लिए बनी विधानसभा समितियों को भी कार्य करने को कहा है. जिसके बाद सीएम भूपेश ने कृष्णमूर्ति बांधी के बयान को लेकर भाजपा को आड़े हाथ लिया है.

बता दें कि, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं मस्तूरी से विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी जिले का पर्यटन स्थल कबीर चबूतरा में जश्न- ए-जायका फेस्टिवल के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल शराबबंदी लागू नहीं करने के सवाल का जवाब देते हुए मस्तूरी विधायक कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा कि शराब की जगह गांजे एवं भांग का सेवन करने के लिए लोगों को कह दिया.

आगे कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा कि 27 तारीख को हम विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव ला रहे हैं. इस दिन इन सब मामलों में वृहद चर्चा भी होगी. मैंने विधानसभा में अध्यक्ष से अपनी एक भावनात्मक बात कही थी. मैंने कहा था कि जो बलात्कार झगड़ा हो रहा है वह कहीं ना कहीं शराब की वजह से हो रहा है. मैंने विधानसभा में भी कभी पूछा था कभी भांग खाने वाले ने किसी से लड़ाई, झगड़ा, हत्या और बलात्कार किया हो तो बता दें.

आगे उन्होंने कहा, झगड़ा, लड़ाई, हत्या औऱ बलात्कार शराब पीने वाले लोग करते हैं. हमें नशे की जरूरत है और नशे की जरूरत कैसे पूरा करें. शराब बंद करने के लिए विधानसभा में समितियां भी बनी है. समितियों को चाहिए कि भांग की ओर गांजे की ओर हम कैसे आगे बढ़ें. लोगों को अगर नशा चाहिए तो ऐसा नशा दी, जिसमें हत्या, बलात्कार, लड़ाई-झगड़ा ना हो ऐसा नशा दें.

वहीं विधायक कृष्ण कुमार बधी के बयान पर सीएम बघेल ने निशाना साधते हुए कहा, केंद्र सरकार की एजेंसी 10 ग्राम गांजा को ढूंढने के लिए पूरा मुंबई घूम रही हैं. उनके वरिष्ठ नेता कहते है कि गांजा पीना चाहिए. सीएम भूपेश ने आगे कहा सबसे पहले तो गांजा प्रतिबंधित है. नशा किसी प्रकार का हो अच्छी बात नहीं है.