कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और दतिया से भाजपा नेता डॉ. नरोत्तम मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ट्रेन में भोपाल जाते समय रिकॉर्ड इस वीडियो में नरोत्तम मिश्रा शायराना अंदाज में विरोधियों पर सियासी निशाना साधते नजर आ रहे हैं। 

READ MORE: जानवरगीरी मत करिए प्लीज… कैलाश खेर ने मंच से बेकाबू भीड़ को बताया जानवर, लाइव शो में हंगामा देख स्टेज छोड़कर चले गए मशहूर सिंगर

सियासत में अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। ट्रेन से भोपाल जाते वक्त उनका एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वे शायराना लहजे में विरोधियों पर तंज कस रहे हैं। वीडियो में नरोत्तम मिश्रा कहते हैं:

“वो समुंदर खंगालने में लगे हुए हैं,
हमारी कमियां निकालने में लगे हुए हैं,
जिनकी चड्डियां तक फटी हुई हैं,
वो हमारी टोपियां उछालने में लगे हुए हैं।”


इस शायरी के जरिए नरोत्तम मिश्रा ने स्पष्ट रूप से विरोधी दलों पर निशाना साधा है। वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से शेयर हो रहा है और सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। नरोत्तम मिश्रा का यह शायराना अंदाज नया नहीं है। पहले भी वे अपनी बात को शायरी के जरिए रखते आए हैं, जो उनके समर्थकों को काफी पसंद आता है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H