नेहा केशरवानी, रायपुर. पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. अगर बीजेपी की सरकार नहीं बनी तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा. ननकीराम कंवर के इस बयान से सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है.
बीजेपी की सरकार नहीं बनी तो बीजेपी नेता ननकीराम कंवर सन्यास लेंगे. इस मामले में मंत्री अमरजीत भगत ने कहा,वो तो ऐसे ही सन्यास ले रहे. उनकी पार्टी में उनकी बात कौन सुनता है. उनकी पार्टी में उनके रहने नहीं रहने का कोई महत्व नहीं. भाजपा ने पहले ही अटल जी, मुरली मनोहर जोशी जैसे नेताओं को साइड कर दिया. बीजेपी सीनियर नेताओं का सम्मान नहीं करती. इस वजह से इनकी स्थिति ठीक नहीं है.
छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कवंर के सन्यास लेने वाली बात पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, पार्टी में उनका मान सम्मान है. 2023 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. उनका कहना एकदम सही है. कांग्रेस पार्टी ने 4.5 साल में हर वर्ग को ठगने का काम किया. विकास के सारे कार्य ठप हैं. हर तरफ भ्रष्टाचार हो रहा है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक