शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पूर्व आईएएस, आईपीएस को सरकारी बंगले का मोह नहीं छूट रहा है! नोटिस के बाद भी अधिकारी और नेता सरकारी आवास खाली नहीं कर रहे है। सरकारी आवास नहीं छोड़ने वाले अफसरों को 30 गुना तक का किराया भरना पड़ सकता है। गृह विभाग का संपदा संचालनालय घरों के किराए को 10 से 30 गुना तक करने की तैयारी में है। किराया बढ़ने से 18 हजार से 1 लाख तक किराया लग सकता है।
30 गुना तक पेनल्टी किराया देना पड़ेगा
नोटिस के बाद भी जिन अफसरों ने नहीं छोड़े बंगले, उन्हें दिसंबर से 30 गुना तक पेनल्टी किराया देना पड़ेगा। बी टाइप से जी टाइप तक किराया 10 से 30 गुना तक बढ़ाया जाएगा। कई पूर्व आईएस और आईपीएस ने खाली किए बंगले कई बंगले नहीं हुए खाली। जिन नेताओं ने नहीं किए आवास खाली उनके लिए निर्णय सरकार करेगी।
इन अधिकारियों ने नहीं किए खाली
अमित सांघी, अदिति गर्ग, उमाकांत चौधरी, सुधीर कुमार शाही, मेहताब गुर्जर, रत्नाकर झा, सुधीर कोचर, महीप तेजस्वी, निधि सिंह ने अब तक आवास खाली नहीं किए है। अगस्त में अधिकारियों को नोटिस भेजे गए थे। जिसके बाद अब किराया बढ़ाने को लेकर नोटिस दिए जाएंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

