धीरज दुबे,कोरबा. पूर्व आईएएस आर पी एस त्यागी ने कांग्रेस जॉइन कर लिया है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने उन्हें कांग्रेस में प्रवेश कराया है. लंबे समय से चुनाव लड़ने की मंशा रखने वाले त्यागी कोरबा सीट से चुनाव लड़ने की बात कहते रहे है, इससे पहले त्यागी बीजेपी सरकार की जमकर तारीफ करते रहे थे. जिससे अनुमान लगाया जा रहा था वे भाजपा प्रवेश कर सकते है, इसी के मद्देनजर उन्होंने 6 माह पहले राज्य प्रशासनिक सुधार आयोग के सचिव पद से इस्तीफा भी दे दिया था। लेकिन शानिवार की शाम अचानक कांग्रेस प्रवेश कर उन्होंने सबको चौंका दिया। धमतरी फिर कोरबा व उसके बाद जांजगीर की कलेक्टरी कर चुके त्यागी बतौर स्वास्थ्य सचिव के पद से रिटायर हुए है। कोरबा कलेक्टर रहते त्यागी की लोकप्रियता काफी रही है, कोरबा में सीएसआर के पैसों से ट्रामा सेंटर और करोड़ों की लागत से इंजीनियरिंग कॉलेज निमार्ण उनकी बड़ी उपलब्धि रही है।
गृहमंत्री से विवाद के बाद हुआ था ट्रांसफर
कोरबा कलेक्टर रहते त्यागी भाजपा नेताओ की आंख की किरकिरी बन गए थे, सरकारी जमीनों की हेराफेरी के मामले में त्यागी ने उरगा क्षेत्र में जांच करवाई जिसमें कई भाजपा नेता शामिल थे. त्यागी ने सभी के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दाखिल करवाया था। इसके बाद एक नाम उसमें तत्कालीन गृहमंत्री ननकीराम कंवर के गुरु स्व. काशीप्रसाद पाण्डेय का था उनके नाम पर अपराध दर्ज होने को लेकर ननकीराम नाराज हो गए जिसके बाद आरपीएस त्यागी का ट्रांसफर जांजगीर कर दिया गया था।
कोरबा या कटघोरा सीट से लड़ सकते है दावेदारी
पूर्व आईएएस आर पी एस त्यागी कोरबा जिले की कोरबा या कटघोरा सीट से दावेदार हो सकते है। कोरबा में कांग्रेस के दो बार के विधायक जयसिंह अग्रवाल है जिनकी टिकट काटना फिलहाल मुश्किल है वही कटघोरा सीट अभी बीजेपी के पाले में है यहां से संसदीय सचिव लखनलाल देवांगन विधायक है दोनों सामान्य सीट होने के कारण त्यागी यही से अपनी दावेदारी पेश करेंगे। हालांकि कटघोरा सीट पर पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ चरणदास महंत की भी नज़र है।