भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने पूर्व आईएएस अधिकारी शिवनारायण मिश्रा को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। राज्य शासन ने शिवनारायण मिश्रा को मध्यप्रदेश प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग का सदस्य बनाया गया है। मनोज श्रीवास्तव के राज्य निर्वाचन आयुक्त बनने के बाद से यह पद खाली था। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।

एमपी सरकार ने शिवनारायण मिश्रा को मध्य प्रदेश प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग में सदस्य के पद पर नियुक्त किया है। मिश्रा की गिनती मध्य प्रदेश में एक व्यवहार कुशल और परिणाम देने वाले अधिकारियों में रही है। वह अपने प्रशासनिक कार्यकाल के दौरान कई जिलों के कलेक्टर रहने के साथ ही मंत्रालय में कई महत्वपूर्ण जवाबदारियों का निर्वहन कर चुके हैं। वे नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भी रहे हैं।

ये भी पढ़ें: MP BJP का अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन ? सिंधिया से मुलाकात के बाद नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, कहा- पार्टी काम देती रहे बस…

शिवनारायण मिश्रा रिटायर्ड होने के पहले अपर मुख्य सचिव गृह और परिवहन विभाग थे। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग में सदस्य के पद पर पहले 1987 बैच के वरिष्ठ आईएएस अफसर पूर्व अपर मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव पदस्थ थे, जिन्हें बाद में राज्य शासन ने राज्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया था। जिसके बाद से यह पद खाली था। अब राज्य शासन ने शिवरनारायण को मध्य प्रदेश प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग में सदस्य के पद पर नियुक्त किया है।

ये भी पढ़ें: भारतीय डाक विभाग में बंपर भर्ती: CG-MP और UP समेत 23 राज्यों में 21 हजार से अधिक पदों पर आवेदन शुरू, युवाओं के लिए शानदार मौका

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H