लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पूर्व IAS देवेंद्र नाथ दुबे की पत्नी की लाश घर में मिली है. इंदिरानगर निवासी मोहिनी दुबे की लूट के बाद हत्या कर दी गई है. 71 वर्षीय बुजुर्ग मोहिनी दुबे की हत्या से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.
घटना लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर 21 की है. बदमाशों ने एक रिटायर्ड आईएएस अधिकारी की पत्नी की घर में घुसकर हत्या कर दी. दरअसल, लूटपाट के लिए बदमाश रायबरेली के डीएम रह चुके देवेंद्र नाथ दुबे के घर घूसे थे. घर पर तब दुबे नहीं थे. उनकी पत्नी घर पर मौजूद थीं.
इसे भी पढ़ें – CG के डिज्नीलैंड मेले में UP के 3 लोगों की मौत, फूड पाइजनिंग की आशंका
घर में चोरी कर रहे बदमाशों का विरोध करने पहुंची पत्नी मोहिनी की हत्या कर दी गई. अधिकारी की पत्नी की फंदा लगाकर हत्या की गई. सूचना मिलते ही आसपास व पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. देवेंद्र नाथ दुबे रायबरेली के डीएम रहने के साथ ही प्रयागराज के कमिश्ननर भी रहे हैं. दुबे मूल रूप से कन्नौज के रहने वाले हैं.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक