स्पोर्ट्स डेस्क. भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने एक वीडियो शेयर कर कहा कि उन्हें रोहित शर्मा की कप्तानी में नहीं खेल पाने का मलाल है. पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियन्स ने छठे खिताब की ओर अपने कदम बढ़ा दिए हैं. आईपीएल के मौजूदा सत्र में रोहित की नेतृत्व वाली मुंबई इंडियन्स ने बुधवार को एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रनों से करारी शिकस्त दी. इस मैच के बाद क्रिकेटर से कमेंटेटर बने इरफान ने मुंबई इंडियन्स की तारीफ के पुल बांधे.
इरफान ने वीडियो में अपने दिल का दर्द भी बयां किया. लखनऊ के खिलाफ मुंबई की जीत के बाद इस पूर्व ऑलराउंडर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डालकर अपने विचार शेयर किए. इसमें उन्होंने मुंबई की टीम की खूब तारीफ की. वहीं, रोहित शर्मा की कप्तानी के तो वो पूरी तरह से दीवाने हो गए हैं. उन्होंने दिल का राज खोलते हुए बताया कि मुझे रोहित की कप्तानी में नहीं खेल पाने का अफसोस है. काश मैं भी रोहित की अगुवाई में खेला होता.
इसके अलावा इरफान ने मुंबई के कप्तान रोहित को गेंदबाजों का कप्तान भी बताया. स्विंग के किंग माने जाने वाले इरफान ने कहा कि रोहित गेंदबाजों के कप्तान हैं. वह जिस तरह से युवा खिलाड़ियों को संभालते और उनका समर्थन करते हैं, उसे देखकर मुझे लगता है कि काश मैं भी उनकी कप्तानी में खेल पाता. उन्होंने कहा कि मुंबई इंडियंस- एक ऐसा विश्वविद्यालय है जहां की ग्रेजुएशन आपको सुपरस्टार बनाती है. एक नया सुपरस्टार बनता हुआ, आकाश मधवाल.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक