Sports Desk. भारतीय क्रिकेट प्रशंसक (Indian cricket fans) पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International cricket) में इतना कुछ हासिल किया है कि उन्हें भारत का सफलतम कप्तान का तमगा हासिल है. उनकी कप्तानी में भारत ने आईसीसी की तीनों ट्रॉफियां (टी20 विश्व कप, वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियन्स ट्रॉफी) जीती है. 2019 विश्व कप का सेमीफाइनल में उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का अंतिम मैच था. हालांकि, वे अब भी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलते हैं. धोनी को क्रिकेट के अलावा फुटबॉल (Football) और टेनिस (Tennis) का काफी शौक है. अब उनका टेनिस खेलते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

बता दें कि, धोनी वायरल वीडियो में सुमीत कुमार के साथ टेनिस कोर्ट पर खेलते नजर आ रहे हैं. वह टीशर्ट और आसमानी रंग के पाजामे में टेनिस खेलते हुए अपनी स्किल्स दिखा रहे हैं. पूर्व कप्तान इससे पहले भी अपने गृह राज्य रांची में कई बार टेनिस खेलते हुए नजर आए हैं. धोनी को टेनिस का कितना शौक है, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि वह ग्रैंडस्लैम मैच देखने के लिए कई बार स्टेडियम पहुंच जाते हैं. 42 वर्षीय धोनी इस वर्ष यूएस ओपन के क्वॉर्टर फाइनल मैच को देखने पहुंचे थे, तब भी उनका वीडियो काफी वायरल हुआ था.

गौरतलब है कि धोनी अपने स्कूल के दिनों में फुटबॉल खेला करते थे. हालांकि, स्कूल के क्रिकेट कोच के कहने पर उन्होंने इस खेल को अपनाया लेकिन फुटबॉल के प्रति उनका प्यार कभी भी कम नहीं हुआ. वह अक्सर फुटबॉल खेलते हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के अलग-अलग खिलाड़ियों ने भी कई मौकों पर कहा है कि धोनी फुटबॉल भी अच्छा खेलते हैं. 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले धोनी अभी आईपीएल खेलते हैं. वह सीएसके के कप्तान हैं और इस वर्ष हुए दुनिया की सबसे लुभावनी लीग आईपीएल में उनकी टीम ने चैंपियन बनकर टूर्नामेंट में सर्वाधिक खिताब जीतने के मामले में मुंबई इंडियन्स के साथ शीर्ष पर पहुंच गई हैं. मुंबई और चेन्नई ने 5-5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है. पिछला सीजन बतौर खिलाड़ी धोनी का आखिरी आईपीएल माना जा रहा था लेकिन खिताब जीतने के बाद उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि वह आईपीएल 2024 में भी मैदान पर चौके-छक्के लगाते हुए दिखेंगे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें