अंशुमान गायकवाड़ को ‘द ग्रेट वॉल’ कहा जाता था, क्योंकि वो डिफेंसिव तकनीक के बैटर रहे. इस दिग्गज ने सुनील गावस्कर के साथ ओपनिंग की थी.

Anshuman Gaekwad dies: क्रिकेट जगत से बुरी खबर है. टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रहे अंशुमान गायकवाड़ का 71 साल की उम्र में निधन हो गया है. इस खबर के सामने आने से क्रिकेट जगत में मातम पसरा है. अंशुमान ब्लड कैंसर से जंग हार गए हैं. कुछ हफ्ते पहले बीसीसीआई ने उनके इलाज के लिए 1 करोड़ रुपए की मदद की थी. वे लंबे समय से ब्लड कैंसर से पीड़ित थे और लंदन के किंग्स कॉलेज अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.

अंशुमान गायकवाड़ उस टीम के हिस्सा थे, जिसने कपिल देव की कप्तानी में साल 1983 में भारत का पहला वर्ल्ड कप जिताया था. गायकवाड़ जून 2024 में उन्हें लंदन के किंग्स कॉलेज अस्पताल में एडमिट हुए थे, जहां ब्लड कैंसर का इलाज कराने के कुछ दिन बाद वे वापस भारत लौटे थे. उनके निधन पर पीएम मोदी ने दुख जताया है.

पीएम मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट में लिखा ‘अंशुमान गायकवाड को क्रिकेट में उनके योगदान के लिए याद किया जाएगा. वे एक गिफ्टेड खिलाड़ी और एक बेहतरीन कोच थे. उनके निधन से बहुत दुख हुआ, उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं हैं.’

27 दिसंबर 1974 को डेब्यू

अंशुमान ने 27 दिसंबर 1974 को कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट से उन्होंने डेब्यू किया था. साल 1984 में कोलकाता में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मेच खेला था.

1997 से 1999 तक रहे भारतीय टीम के हेड कोच

अंशुमान गायकवाड़ भारतीय टीम के कोच भी रहे. उन्होंने 1997-99 तक उन्होंने कोचिंग की, उन्हीं की कोचिंग में भारतीय टीम टीम 2000 में ICC चैंपियंस ट्रॉफी में उपविजेता रही थी. इसके अलावा 1999 में फिरोजशाह कोटला के टेस्ट मैच शामिल में अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में सभी 10 विकेट लिए थे.

क्रिकेट करियर कैसा रहा?

टेस्ट-  40 टेस्ट की 70 पारियों में 30 की एवरेज से 1985 रन. इसमें 2 शतक और 10 फिफ्टी शामिल हैं.

वनडे – 15 मैचों में 20.69 की औसत से 269 रन बनाए थे. उनके बल्ले से एक फिफ्टी निकली थी.

फर्स्ट क्लास- 206 मैचों की 326 पारियों में 41.56 की औसत से 12136 रन बनाए थे, जिनमें 34 शतक और 47 फिफ्टी शामिल थीं.

लिस्ट ए- 55 मैचों में 32.676 की औसत से 1601 रन किए थे, जिनमें 2 शतक और 12 फिफ्टी शामिल थीं.