
Syed Abid Ali dies: भारतीय क्रिकेट के पूर्व ऑलराउंडर सैयद आबिद अली का अमेरिका के कैलीफोर्निया में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। वे 83 वर्ष के थे। उनके रिश्तेदार रेजा अली ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी साझा की। दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर समेत कई खिलाड़ियों उनके निधन पर शोक जताया है।
सुनील गावस्कर ने सैयद आबिद अली के दुखद निधन पर प्रतिक्रिया देकर कहा, “यह खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. अली के अंदर शेर का दिल धड़कता था, जो टीम की जरूरत के लिए कुछ भी कर सकते थे. वो चाहे ऑलराउंडर होकर मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते थे, लेकिन जरूरत पड़ने पर ओपनिंग भी कर लिया करते थे. लेग साइड की तरफ उन्होंने बहुत शानदार कैच पकड़े.”

दिग्गज प्लेयर सुनील गावस्कर ने इतिहास को याद करके कहा, “अगर मुझे सही से याद है तो सैयद आबिद अली दुनिया के ऐसे पहले गेंदबाज थे, जिन्होंने दो बार किसी टेस्ट मैचों की पहली ही गेंद पर विकेट लिया हो. मेरे डेब्यू टेस्ट में जब उन्हें ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी का अवसर मिला तो उन्हें गेंद फेंके जाने के तुरंत बाद भागने की आदत थी. यह रणनीति कारगर रही क्योंकि इस कारण विरोधी टीम ने ओवर-थ्रो के कारण बहुत सारे रन लुटाए थे. मैं उनके सगे-संबंधियों और सभी करीबियों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं.”
आबिद अली ने 1960 और 1970 के दशक में भारत के लिए 29 टेस्ट और 5 वनडे मैच खेले। वे एक तेज गेंदबाज थे, जो बेहतरीन बल्लेबाजी भी कर सकते थे। उन्होंने 1967 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में टेस्ट डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने 6 विकेट झटके थे। आबिद अली हैदराबाद के शानदार क्रिकेटरों के समूह में शामिल थे जिसका हिस्सा एमएके पटौदी, एमएल जयसिम्हा और अब्बास अली बेग थे।
भारत की ऐतिहासिक जीत में निभाई थी अहम भूमिका
1971 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में भारत की ऐतिहासिक जीत में आबिद अली ने विनिंग रन बनाया था। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 1018 रन बनाए और 47 विकेट लिए। वे अपने दौर के सबसे बेहतरीन फील्डर्स में से एक थे।
आबिद अली ने भारत के लिए 5 वनडे मैच खेले, जिनमें 7 विकेट लिए और 93 रन बनाए। उन्होंने 1975 के पहले वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए 3 मैच खेले और 6 विकेट झटके। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी उनका रिकॉर्ड जबरदस्त रहा — 212 मैचों में 397 विकेट और 8732 रन, जिसमें 173* उनकी सर्वोच्च पारी रही।
कोचिंग में भी दिया योगदान
खिलाड़ी के रूप में करियर खत्म करने के बाद आबिद अली ने मालदीव और यूएई की क्रिकेट टीमों के कोचिंग दी। वे आंध्र रणजी टीम के कोच भी रहे। आबिद अली को उनके करीबी ‘चिच्चा’ के नाम से भी पुकारते थे। उनके निधन से भारतीय क्रिकेट जगत में शोक की लहर है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें