स्पोर्ट्स डेस्क. ‘रैना है न’ एक समय भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के लिए यह स्लोगन काफी मशहूर हिए थे. उस समय भारतीय टीम के मध्यक्रम में बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) चट्टान की तरह खड़े होकर विपक्षी गेंदबाजों की हर चाल को नाकाम कर देते थे. रैना जब मैदान पर होते थे तो मैच की परिस्थिति कितनी भी खराब हो तब भी प्रशंसक कहते थे ‘रैना है न’, हम जीत जाएंगे. क्रिकेट से संन्यास के बाद रैना इन दिनों अपनी व्यवसायिक जिंदगी को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. चाहे कमेंट्री हो या फिर रेस्टोरेंट का बिजनेस.

बता दें कि, रैना ने एक नई पारी की शुरुआत की है. उन्होंने यूरोप के एम्सटर्डम में एक रेस्टोरेंट खोला है. इस भारतीय रेस्टोरेंट को उन्होंने ‘RAINA’ नाम दिया है. रैना ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी. सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों में पूर्व भारतीय क्रिकेटर खाना पकाते हुए भी नजर आ रहे हैं. रैना अक्सर सोशल मीडिया पर खाना पकाने के वीडियो शेयर करते रहते हैं. उन्होंने अपने इस शौक को अब बिजनेस में बदल लिया है.

गौरतलब है कि, रैना इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 205 मुकाबलों में 5,528 रन बनाए. उन्होंने अपने करियर में 18 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया जिसमें 26.48 की औसत से 768 रन बनाए. इसके अलावा 226 वनडे की 194 पारियों में उन्होंने 35.31 की औसत और 93.50 की स्ट्राइक रेट से 5,615 रन बनाए. वहीं, टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए खेलते हुए उन्होंने 1,605 रन बनाए हैं. क्रिकेट से संन्यास के बाद रैना ने कमेंट्री में हाथ आजमाया और वहां भी उन्होंने सफलता के झंडे गाड़े.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें