लाल किले के पास हुए विस्फोट और हाल ही में आतंक मॉड्यूल के खुलासे के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। दिल्ली पुलिस और NIA संदिग्ध लाल कारों की खोज में जुटी हैं, जिसमें विशेष रूप से लाल फोर्ड EcoSport (DL10CK0458) शामिल है। इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व IPS अधिकारी किरण बेदी(Kiran Bedi) ने आगाह किया कि ऐसी गतिविधियां अभी समाप्त नहीं हुई हैं। उन्होंने कहा, “ये अभी हमारे देश से जाने वाले नहीं हैं क्योंकि हमारा पड़ोसी बहुत दुखी और परेशान है, वो हार चुका है। वह दर्द सहने के लिए ऐसी गतिविधियां जारी रखेगा। ये ग्रुप्स पैसा कमाने के लिए काम करते हैं। आतंकी गतिविधियां नहीं करेंगे तो पैसा कैसे कमाएंगे। हमें पड़ोसियों की गतिविधियों पर नज़र रखनी होगी। इतना सारा सामान इतनी आसानी से इकट्ठा नहीं होता। इन गद्दारों को पहचानना पड़ेगा।”

उन्होंने आगे कहा,”हमारे देश को बहुत ज्यादा अलर्ट रहना पड़ेगा और खुद को कट्टरपंथ से बचाना होगा। अपने फेथ को आतंकी गतिविधियों के लिए नहीं बल्कि अच्छे कर्मों के लिए लगाना होगा। जबतक ये समझ नहीं बढ़ेगी, ये टेरर अटैक होते रहेंगे। हमें बहुत समझदारी से इस देश में पुलिसिंग करनी है। इंटेलिजेंस और पुलिस का इन्वेस्टिगेशन व प्रिवेंशन में बहुत जबरदस्त रोल है।”

इतना सामान आसानी से इकट्ठा नहीं होता

बेदी ने नागरिकों के सक्रिय योगदान पर भी जोर दिया “कम्युनिटी पुलिसिंग का इस वक्त सवाल है। हमें अपने-अपने पड़ोसियों पर नजर रखनी होगी कि वो क्या कर रहा है। गांव के प्रधान और RWA को यह पूछना पड़ेगा कि तुम रहने के लिए आए थे या गोदाम बना रहे हो। इस गोदाम में क्या रखा जा रहा है? जबतक हम ये सवाल नहीं पूछेंगे और इसका जवाब सही नहीं मिलेगा, वक्त पर पुलिस को सूचना देना हमारा कर्तव्य है।”

गद्दारों को पहचानना पड़ेगा- किरण बेदी

बेदी ने और अधिक सतर्कता की आवश्यकता पर कहा ये गद्दार हैं, इन्हें हमें पहचानना पड़ेगा। गद्दार कोई भी हो सकता है, लेकिन अगर देश में गद्दारी करता है, देश में ही पढ़ता है, सारे फायदे लेता है और देश को ही नुकसान पहुँचाता है, तो इसका इलाज अलर्ट पड़ोसी है। कौन किसको मकान किराए पर दे रहा है, कौन किसको सामान रखने के लिए गोदाम दे रहा है, कौन पड़ोसी सामान इकट्ठा कर रहा है? ये खतरनाक है।”

राज्य और कम्युनिटी दोनों मिलकर करें काम

पूर्व आईपीएस किरण बेदी ने कहा कि पुलिस तथा खुफिया एजेंसियाँ जोश और तत्परता के साथ काम कर रही हैं, लेकिन इस चुनौती से निपटने के लिए राज्यों का समन्वय भी अनिवार्य है। उनके मुताबिक, यूपी, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान समेत सभी क्षेत्रीय पुलिस बलों को मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा, “एक तरफ पुलिस मिलकर काम करे, दूसरी तरफ कम्युनिटी पुलिसिंग करे अपनी-अपनी जिम्मेदारी लें और देशभक्ति का इम्तेहान पास करें। इन गद्दारों को ढूंढना अब हमारा कर्तव्य है। इन पर नजर रखना और पुलिस को सूचना देना अब यह हमारी चुनौती है।”

राजधानी दिल्ली के लाल किला क्षेत्र के पास सोमवार, 10 नवंबर को कार में हुए उच्च तीव्रता वाले विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए। जांच के अनुसार, इस टेरर मॉड्यूल का मास्टरमाइंड डॉक्टर उमर मोहम्मद था, जो इस धमाके में मारा गया। विस्फोट के बाद दिल्ली पुलिस और एनआईए ने पूरे शहर को हाई अलर्ट पर रखकर व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक