रायपुर। श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी रायपुर को यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति पूज्य रविशंकर जी महाराज (श्री रावतपुरा सरकार) के द्वारा प्रति कुलाधिपति के पद पर भूतपूर्व आईपीएस राजीव माथुर को नियुक्त किया गया. राजीव माथुर का एक लंबे प्रशासनिक कार्य अनुभव का लाभ यूनिवर्सिटी को प्राप्त होगा. राजीव माथुर ने इलाहाबाद विशवविद्यालय से एमएससी फीजिक्स और एमए हिस्ट्री किया है. विश्वविद्यालय के टॉपर होने पर Chancellor’s Gold Medal से सम्मानित हैं. आप छत्तीसगढ़ पुलिस के एडिशनल डी.जी. एडमिन और इंटेलीजेंस भी रहे हैं. आपने अमेरिका, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, आयरलैंड, फ्रांस, इटली, जर्मनी, स्वीट्जरलैंड, बेल्जियम, सिंगापुर का भ्रमण किया है. उनका प्रशिक्षण इंग्लैंड में हुआ था.

राष्ट्रपति के अति विशिष्ट सेवा मेडल से अलंकृत किया जा चुका है. आपने पुलिस विभाग के विभिन्न पदों में रहते हुए कार्य किया, जिसमें सरदार बल्लभ भाई पटेल राष्ट्रिय पुलिस अकादमी हैदराबाद में डायरेक्टर, DG RPF, DG NCRB रहे हैं. साथ ही पूर्व में इंदौर, सागर तथा ग्वालियर ,सतना में एसपी और रायपुर रेंज के प्रथम आईजी रहे. आप छत्तीसगढ़ पुलिस के एडिशनल डीजी एडमिन और इंटेलीजेंस भी रहे हैं. पुत्री पारुल माथुर जांजगीर चांपा की पुलिस अधीक्षक है.

इस नियुक्ति पर पूज्य महाराज श्री ने अपना आशीर्वाद प्रेषित किया और यूनिवर्सिटी के सतत विकास के लिए शुभकामनाएं दी. इस मौके पर नव नियुक्त प्रति कुलाधिपति राजीव माथुर ने सभी संकायों को संबोधित करते हुए उन्हें उत्कृष्ट रिसर्च एवं श्रेष्ठ गुणवत्ता वाली शिक्षा देने हेतु प्रेरित किया.

कुलपति डॉ राजेश कुमार पाठक ने इस नियुक्ति पर हर्ष प्रकट करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि राजीव माथुर के विशाल अनुभवों का लाभ यूनिवर्सिटी को उत्कृष्ट बनाने प्राप्त होगा. यूनिवर्सिटी के निदेशक अतुल कुमार तिवारी एवं प्रभारी कुलसचिव वरुण गंजीर ने भी अपनी शुभकामनाएं दी. सभी विभागों के विभाग प्रमुख तथा शैक्षिणिक एवं गैर शैक्षिणिक स्टाफ ने हर्ष प्रकट करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं.