कुंदन कुमार, पटना। बिहार की सियासत से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक बिहार की राजनीति में बड़ा चेहरा माने जाने वाले आरसीपी सिंह प्रशांत किशोर के साथ जा सकते हैं. इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि वह इस साल होने वाला विधानसभा चुनाव भी लड़ सकते हैं.
पीके के साथ कल कर सकते हैं साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस
बता दें कि आरसीपी सिंह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं. जेडीयू से अलग होने के बाद वह बीजेपी में शामिल हुए थे. इसके बाद बीजेपी से अलग होने के बाद उन्होंने अपनी पार्टी बनाई थी. जिसका नाम उन्होंने आशा रखा था. अब खबर आ रही है कि वह प्रशांत किशोर के साथ जा सकते हैं. आरसीपी सिंह कल रविवार को जन सुराज में शामिल होने के साथ ही प्रशांत किशोर के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर सकते हैं.
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें