Ex-Jharkhand CM Shibu Soren Health Update: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की तबीयत और बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्‍हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. वह पिछले डेढ़ महीने से दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें जून के आखिरी हफ्ते में किडनी संबंधी समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार दिल्ली में रहकर अपने पिता की देखभाल कर रहे हैं. शिबू सोरेन को उनकी पुत्रवधू कल्पना सोरेन 19 जून को रूटीन चेकअप के लिए दिल्ली लाई थीं. इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में उनकी हालत गंभीर हो गई थी.

बता दें कि इस बारे में बात करते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पत्रकारों से बात करते हुए विश्वास जताया था कि उनके पिता और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक शिबू सोरेन अपने स्वास्थ्य की जंग उसी प्रकार जीतेंगे जिस प्रकार उन्होंने अपने जीवन में कई लड़ाइयों को जीता है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी समेत कई प्रमुख नेताओं ने अस्पताल पहुंच कर उनका हालचाल लिया है.

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री शिबू पिछले 38 सालों से झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रमुख नेता रहे हैं. साथ ही उन्हें पार्टी के संस्थापक संरक्षक के रूप में पहचाने जाते हैं.

हजारीबाग में हुआ था पूर्व मुख्यमंत्री का जन्म

पूर्व मुख्यमंत्री का जन्म 11 जनवरी, 1944 को बिहार – अब झारखंड के हजारीबाग में हुआ था. उन्हें दिशोम गुरु और गुरुजी के नाम से भी जनता के बीच जाना जाता है. उन्होंने आदिवासियों के शोषण के ख़िलाफ़ शुरुआत में संघर्ष की. 70 के दशक में ‘धनकटनी आंदोलन’ और अन्य आंदोलनों के ज़रिए आदिवासी समाज की आवाज़ बुलंद की.

1977 में पहली बार लड़ा चुनाव

1977 में उन्होंने पहली बार चुनाव लड़ा था. लेकिन हार मिल गई थी. हालांकि, 1980 से लगातार कई बार सांसद चुने गए हैं. बिहार से अलग राज्य ‘झारखंड’ बनाने के आंदोलन में भी उनका निर्णायक भूमिका रहा है. वे तीन बार (2005, 2008, 2009) झारखंड के मुख्यमंत्री बने, लेकिन एक बार भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सके. इस बीच, झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को ब्रेन स्ट्रोक के बाद एयरलिफ्ट कर दिल्ली के अपोलो अस्पताल लाया जा रहा है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m