बेंगलुरु। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और विधायक जगदीश शेट्टर ने आखिरकार तमाम आशंकाओं को सही साबित करते हुए आज सुबह कांग्रेस का दामन थाम लिया. रविवार को विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद राज्य कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला, कर्नाटक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सिद्धारमैया और कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने रविवार को उनसे मुलाकात कर कांग्रेस में आने का ऑफर दिया था.

पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार बेंगलुरु में कांग्रेस कार्यालय पहुंचे, जहां कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने उन्हें पार्टी में प्रवेश कराया. इसके पहले भाजपा की प्रधान सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद जगदीश शेट्टार ने कहा था कि वह कार्यकर्ताओं के साथ अपने अगले कदम पर चर्चा करेंगे.

जगदीश शेट्टार ने ट्वीट कर कहा था कि पिछले कुछ दिनों के राजनीतिक घटनाक्रम से तंग आकर मैंने अपनी विधायक सीट से इस्तीफा दे दिया है और कार्यकर्ताओं के साथ अपने अगले कदम पर चर्चा करूंगा. हमेशा की तरह, मुझे आपके प्यार पर विश्वास है और आपका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहेगा.

नवीनतम खबरें –

ये भी पढ़ें-